अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस खाई में पलटी 9 जख्मी 7 की हालत गंभीर गया रेफर

अनियंत्रित होकर एम्बुलेंस खाई में पलटी 9 जख्मी 7 की हालत गंभीर गया रेफर

केटी न्यूज/औरंगाबाद

गोह रफीगंज पथ में जैतीया पुल के समीप मरीजो से भरे एम्बुलेश अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई।जिसमें सवार 9 लोग जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को में पहुंचाया गया जहां के चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज को लेकर 7 लोगों को मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया है।

घायलो में गया जिले के अलीपुर थानाक्षेत्र के शेरपुर गांव निवासी फूलवंती देवी,रफीगंज के नीमा गांव निवासी बीरेंद्र कुमार,रफीगंज के ओड़िया चक गांव निवासी इंदल यादव,गया जिले के टेकरी थानाक्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी सुकांति देवी,कुर्था थानाक्षेत्र के नदौरा गांव निवासी हरि यादव बंशी थानाक्षेत्र के किसुनपुर गांव निवासी  भुंनलाल यादव,कुर्था के भेलमपुर निवासी मनोरमा देवी व अंजनी कुमारी शामिल है।

इन सभी घायलों में बीरेंद्र कुमार व अंजनी कुमारी की स्थिति ठीक होने के कारण प्रारम्भिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया है।बाकी सात की हालत गम्भीर होने के कारण रेफर कर दिया गया है।सभी रफीगंज आंख अस्पताल से आंखे बनवा कर लौट रहे थे। प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो एम्बुलेंस तेज रफ्तार में जा रही थी गड्ढा होने के कारण एम्बुलेंस खाई में पलट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई।