अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार दो किशोर को रौंदा, एक की मौक़े पर मौत, दूसरा गंभीर

केटी न्यूज/औरंगाबाद
राष्ट्रीय राजमार्ग - 19 पर बारुण थाना क्षेत्र के केशव मोड़ के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो चचेरे भाइयों को रौंद दिया। इस घटना में घटनास्थल पर एक 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना गुरुवार के रात की है। मृतक की पहचान अरवल जिले के बैदराबाद निवासी रामाधार चौधरी के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है।
वहीं घायल की पहचान बिट्टू कुमार के रूप में की गई है। शुक्रवार की सुबह सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि राकेश अपने चचेरे भाई बिट्टू के साथ गृह प्रवेश में शामिल होने के लिए बारुण थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव रिश्तेदार के घर गया हुआ था। गुरुवार की देर शाम इंग्लिश गांव से डिहरी अपनी बहन के घर जा रहा था
जैसे ही दोनों केशव मोड़ के समीप पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया और मौक़े से फरार हों गई। मौक़े पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। स्थानीय लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण में घायल का इलाज कराया गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंची और घायल किशोर से मृतक की पहचान कर घटना की सूचना उसके परिजनों को दी।
सूचना पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर चीत्कार कर उठे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया। पता चला की मृतक दो भाइयों में छोटा था। उसकी तीन बहने थी। राकेश इसी वर्ष मैट्रिक का परीक्षा दिया था
और आगे की पढ़ाई के लिए तैयारी में कर रहा था। घटना के बाद से परिवार वालों को रो-रोकर बुरा हाल है तो वही गांव में मातम पसरा हुआ है, परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है।