अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की मौत, परिजनों में पसरा मातम

केटी न्यूज/औरंगाबाद

एनएच - 139 पर अंबा थाना क्षेत्र के संडा व विराज बिगहा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक 30 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना सोमवार के अगले सुबह की बताई जा रही है। मृतक की पहचान कुटुंबा थाना क्षेत्र के सरडीहा खुर्द गांव निवासी रामविलास राम के पुत्र मनोज राम के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मनोज रविवार की रात अपने गांव के ही रंजीत यादव के साथ घर से निकला था। दोनों ट्रैक्टर पर कुट्टी लेकर बेचने के लिए झारखंड के छतरपुर जा रहे थे, इस दौरान ट्रैक्टर रंजीत चल रहा था, जबकि मनोज ट्रैक्टर पर बैठा हुआ था। संडा एवं विराज बिगहा के समीप मनोज ने ट्रैक्टर को रुकवा कर शौच करने के लिए सड़क पार करने लगा 

तभी झारखंड की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से ज़ख्मी हों गया जिसे रंजीत इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया और इस घटना की सूचना परिजनों को दी। हालांकि सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने मनोज का नब्ज टटोलते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे।

अस्पताल प्रबंधक द्वारा घटना की सूचना पर पहुंची नगर थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पता चला कि मृतक अपने पीछे पत्नी बबिता व तीन छोटे-छोटे बच्चों समेत भरा-पूरा परिवार छोड़कर चला गया।