जनता दरबार में जिलाधिकारी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश
रोहतास (सासाराम) – बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आई फरियादियों की शिकायतें सुनीं
केटी न्यूज/ रोहतास (सासाराम)
रोहतास (सासाराम) – बुधवार को जिला मुख्यालय पर आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी उदिता सिंह ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आई फरियादियों की शिकायतें सुनीं और त्वरित समाधान के लिए संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर कई महिलाएं भी अपनी समस्याएं लेकर पहुंचीं।
सोनी देवी की शिकायत: खैरहीं गांव की निवासी सोनी देवी ने शिकायत की कि गांव के भरत साह ने उन्हें जमीन बेचने के नाम पर 4.50 लाख रुपये ले लिए, लेकिन जमीन का दस्तावेज नहीं दिया। जब सोनी देवी ने पैसे की मांग की, तो भरत साह ने उन्हें गाली-गलौज और मारपीट की। जिलाधिकारी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी और पुलिस को जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
फजलगंज की लड़की की समस्या: फजलगंज की एक लड़की ने अपने आवेदन में बताया कि उसके परिवार वाले उसकी जबरदस्ती शादी कराना चाहते हैं, जबकि वह पढ़ाई करना चाहती है। जिलाधिकारी ने वीमेन हेल्पलाइन के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे लड़की और उसके परिवार के साथ बातचीत करें, उनकी काउंसलिंग करें, और हर संभव मदद पहुंचाएं।
अमरदीप कुमार की दरख्वास्त: पहाड़पुर गांव के अमरदीप कुमार ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु एक साल पहले हो गई थी और उनकी मां की भी मृत्यु हो चुकी है। अब वह और उनके भाई ही हैं, लेकिन उन्हें पिता के मृत्यु उपरांत का लाभ, जैसे सेवांत लाभ और अनुकंपा सेवा लाभ, अभी तक नहीं मिला है। जिलाधिकारी ने इस मामले में उचित सहायता का आश्वासन दिया।
रानी देवी की शिकायत: विछियाव गांव की रानी देवी ने कहा कि असामाजिक तत्व उनके परिवार को धमका रहे हैं और अभी तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया कि इस मामले में आवश्यक कार्रवाई की जाए।
उदय राम का मामला: नासरीगंज के उदय राम ने बताया कि उनका जन वितरण प्रणाली अनुज्ञप्ति रद्द कर दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस मामले को अदालत में पेश करने का निर्देश दिया है ताकि इसका समाधान हो सके।
गोरख राम की समस्या: परछा गांव के गोरख राम ने आवेदन में बताया कि उनकी जमीन पर रास्ता खोलने के लिए अंचलाधिकारी को आवेदन दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिलाधिकारी ने डेहरी के अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को इस मामले की सुनवाई और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
मुन्ना कुमार की दिक्कत: नोखा के मुन्ना कुमार ने कहा कि वह विकलांग हैं और उनकी बैटरी साइकिल खराब हो गई है। जिलाधिकारी ने एडीएसएस को त्वरित कार्रवाई करते हुए मुन्ना कुमार को सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया।
रोहित कुमार की चिंता: गिरधरिया के रोहित कुमार ने बताया कि शिवसागर गांव के तालाब की सफाई कई वर्षों से नहीं की गई है, जिससे तालाब में गंदगी जमा हो गई है। इस गंदगी के कारण छठ पूजा में समस्या हो सकती है। जिलाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को तालाब की सफाई के लिए जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए इन निर्देशों से यह स्पष्ट होता है कि समस्याओं के समाधान के प्रति उनकी संवेदनशीलता और तत्परता है, और वह चाहते हैं कि सभी समस्याओं का निवारण शीघ्रता से किया जाए।