सिमरी और प्रतापसागर फीडर में बृहस्पतिवार दोपहर 12 से शाम चार बजे तक ठप रहेगी आपूर्ति
डुमरांव ग्रिड में मेंटेनेस वर्क के चलते बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सिमरी व प्रतापसागर फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव ग्रिड में मेंटेनेस वर्क के चलते बृहस्पतिवार को दोपहर 12 बजे से शाम चार बजे तक सिमरी व प्रतापसागर फीडर में विद्युत आपूर्ति ठप रहेगी।
इस आशय की जानकारी कोरानसराय के सहायक विद्युत अभियंता अर्जुन कुमार वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि बृहस्पतिवार को दोपहर में डुमरांव ग्रिड में मेंटेनेंस कार्य के कारण 4 घंटे तक लोड शेडिग किया गया है।
उन्होंने आमजन से अपील किया है कि अपनी जरूरी कार्यों को ससमय निबटा लिया जाए ताकि विद्युत न होने पर किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न नहीं हो। गौरतलब हो कि प्रतापसागर व सिमरी फीडर का एक लंबा इलाका है
तथा हजारों उपभोक्ता इन दोनों फीडरों से जुड़े है। ऐसे में लोड शेडिग से उपभोक्ताओं को विशेष परेशानी न हो, इसके लिए कंपनी ने पहले ही इसकी जानकारी साझा की है।