हाजत में शराबी की मौत के बाद पूरे दिन सिमरी थाने में चलते रहा हंगामा

सिमरी थाने के हाजत में शराबी युवक के मौत के बाद रविवार को पूरे दिन थाना पर धनहा तथा आस पास के ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा। ग्रामीण इस मामले को पुलिस की लापरवाही बता रहे थे। आक्रोश जता रहे ग्रामीणों का कहना था कि मृतक राजेश अपने परिवार का इकलौता कमाउ पूत था।

हाजत में शराबी की मौत के बाद पूरे दिन सिमरी थाने में चलते रहा हंगामा

- जन प्रतिनिधियों के मान मनौव्वल व बीडीओ आश्वासन के बाद शांत हुए आक्रोशित लोग, एसपी ने थानाध्यक्ष समेत तीन कर्मियों को किया निलंबित

केटी न्यूज/सिमरी

सिमरी थाने के हाजत में शराबी युवक के मौत के बाद रविवार को पूरे दिन थाना पर धनहा तथा आस पास के ग्रामीणों का हंगामा जारी रहा। ग्रामीण इस मामले को पुलिस की लापरवाही बता रहे थे।  आक्रोश जता रहे ग्रामीणों का कहना था कि मृतक राजेश अपने परिवार का इकलौता कमाउ पूत था। उसकी मौत के बाद परिवार के समक्ष दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए है। ग्रामीण इस घटना के जिम्मेवार पुलिस पदाधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई तथा पीड़ित परिवार को उचित मुआवजे की मांग कर रहे थे। इस दौरान देर तक थाना परिसर में गहमा गहमी का माहौल बना रहा।

रविवार को भी यह घटना पूरे प्रखंड इलाके में सुर्खियों में था तथा बड़ी संख्या में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग वहां पहुंचे थे। दोपहर बाद जन प्रतिनिधियों के समझाने-बुझाने तथा सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा के आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ तथा ग्रामीण थाना से अपने गांव लौटे।

पीएम आवास योजना व पारिवारिक अनुदान का मिलेगा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान बीडीओ ने आश्वासन दिया कि पीड़ित परिजनों को पीएम आवास योजना का लाभ देने के साथ ही पारिवारिक अनुदान, कबीर अंत्येष्टि आदि योजनाओं का लाभ दिया जाएगा। बीडीओ के इस आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत हुआ तथा ग्रामीण वापस अपने घर लौटे।

अब पूरी घटना समझिए

शनिवार की शाम सिमरी थाना क्षेत्र के धनहा गांव से शराब के नशे में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर थाना के हाजत में बंद किया था। गिरफ्तार व्यक्ति ने हाजत के अंदर अपने बेल्ट का फंदा बनाकर हाजत में ही फांसी लगा लिया। जिसमें युवक की मौत हो गई। इस मामले में बक्सर एसपी शुभम आर्य के द्वारा कार्रवाई करते हुए सिमरी थानाध्यक्ष प्रफ्फुल कुमार, ओडी पदाधिकारी (आन ड्îूटी पदाधिकारी) सीताराम चौधरी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। वही चौकीदार हरिकिशुन यादव को सस्पेंड करने के लिए बक्सर डीएम को पत्र भेजा है। 

इसकी पुष्टि करते हुए एसपी ने बताया कि सिमरी थाना क्षेत्र के धनहा गांव निवासी नंद बिहारी खरवार ने 26 अक्टूबर की शाम 5.30 बजे डायल 112 पर कॉल किए। जिसमें उन्होंने कहा कि हमारा लड़का शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा है। डायल 112 की टीम ने दिए लोकेशन पर पहुंचकर राजेश खरवार एवं पिता दोनों को लेकर सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आई। वहां शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस राजेश प्रसाद को थाना लेकर आई। जहां पिता नंद बिहारी खरवार ने अपने इकलौते बेटे राजेश प्रसाद के खिलाफ थाना में आवेदन देकर उचित कार्रवाई के लिए गुहार लगाया। आवेदन में पिता ने बताया है कि हमेशा शराब के नशे में गाली-गौलज करता है। पूर्व में भी जेल जा चुका है। जिसपर युवक को चौकीदार की देख रेख में हाजत में बंद किया गया था। जबकि चौकीदार भी गायब हो गया। जिसके बाद हाजत में बंद युवक ने अपना बेल्ट निकालकर हाजत के गेट में ही फांसी लगा लिया।

 फंदा से झूलता देख पुलिस पदाधिकारियों ने हाजत खोल उसे बाहर निकाला। जिसे सांस लेने में तकलीफ होने पर सिमरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां वह अचेत हो गया था। जहां से ऑक्सीजन लगा बक्सर सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां डॉक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

इस कांड में जांच के लिए एसपी ने एसडीपीओ को सौपी थी जिम्वेदारी

इस घटना के बाद एसपी ने त्वरित जांच की जिम्वेदारी डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी को दिए थे। एसडीपीओ ने थाना के हाजत में लगे सीसीटीवी कैमरा का जांच किया। जिसमे थाना के अधिकारी का लापरवाही सामने आया। जांच रिपोर्टर के आधार पर एसपी शुभम आर्या ने एक्शन लेते हुए थानाध्यक्ष, ओडी पदाधिकारी समेत चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। 

-कैदी को बिना जांच पड़ताल के अधिकारियों ने हाजत में कर दिया था बंद 

शराब के नशे की हालत में पुष्टि के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा ऑन ड्यूटी पदाधिकारी को हाजत में बंद करने का आदेश दिया गया। लेकिन पदाधिकारी के द्वारा गिरफ्तार कैदी का जांच पड़ताल तक नहीं किया एवं बिना जांच के ही हाजत में बंद कर दिया। जबकि नियमानुसार किसी भी कैदी को हाजत में बंद करने से पहले उसकी पूरी तरह से जांच पड़ताल किया जाता है। लेकिन सिमरी में ऐसा नहीं हुआ।

घटना के बाद अनुमण्डल के पुलिस ने किया कैम्प 

हाजत में मौत की घटना घटित होने के बाद पूरी रात व दिन अनुमण्डल क्षेत्र के आधा दर्जन थाना की पुलिस सिमरी थाना पहुंची थी। रविवार को भी पुलिस व सिपाही मौजूद थे। वही रात्रि में एसडीएम राकेश कुमार सीओ भगवती शंकर पांडेय व बीडीओ शशिकांत शर्मा भी तैनात दिखे। 

पूर्व में भी घटित हो चुकी है हाजत में मौत की घटना

थाना के हाजत में मौत की यह घटना दूसरी बार घटित हुआ है। 17 नवंबर 2022 को कोरानसराय पुलिस ने कोपवा निवासी यमुना सिंह को एससी एसटी एक्ट के मामले में गिरफ्तार कर थाना लाया गया था। उस दौरान थानाध्यक्ष के द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त को थाने के हाजत में न  करके बल्कि कम्प्यूटर रूम में बंद कर दिया था। जहां यमुना सिंह ने अपने धोती का फंदा बनाकर अपना इहलीला समाप्त कर लिया था। 

कार्य मे लापरवाही ले कारण थानाध्यक्ष समेत तीन निलंबित-एसपी 

कर्तव्य में लापरवाही के देखते हुए सिमरी थानाध्यक्ष एसआई प्रफुल्ल कुमार, ऑन ड्यूटी पदाधिकारी एसआई सीताराम चौधरी और चौकीदार हरिकिशुन यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। - शुभम आर्य, पुलिस अधीक्षक, बक्सर