डुमरांव में जांच घर संचालक की दबंगई, युवक को दौड़ाकर पिटा, विरोध में सड़क जाम

डुमरांव में एक जांच घर संचालक तथा उसके सहकर्मियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों पर एक लाख नगद व डेढ़ लाख रूपए मूल्य के सोने का चेन छिनने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान स्टेशन रोड में भगदड़ मच गई थी।

डुमरांव में जांच घर संचालक की दबंगई, युवक को दौड़ाकर पिटा, विरोध में सड़क जाम

- पीड़ित ने एक लाख रूपया व डेढ़ भर का सोने का चेन छिनने का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव में एक जांच घर संचालक तथा उसके सहकर्मियों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित ने आरोपितों पर एक लाख नगद व डेढ़ लाख रूपए मूल्य के सोने का चेन छिनने का आरोप भी लगाया है। इस दौरान स्टेशन रोड में भगदड़ मच गई थी।

बाद में युवक के समर्थकों ने कुछ देर के लिए थाना के पास सड़क जाम भी कर दिया था। बाद में पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सभी शांत हुए तथा पुलिस अभिरक्षा में युवक का इलाज कराया गया।पीड़ित कोपवां गांव निवासी ओमप्रकाश सिंह उर्फ लल्लू सिंह पिता स्व. कृष्णा सिंह ने पुलिस को दिए आवेदन में इस बात का जिक्र किया है कि वह किसी काम से गुरूवार की सुबह डुमरांव आया था।

थाना के पास ही स्टेशन रोड में ओम जांच घर के पास वह जैसे ही अपनी बाइक से पहुंचा कि जांच घर संचालक राजकुमार, उसके सहयोगी गोविंद यादव, गौतम यादव व रवि यादव ने अचानक उससे छिनतई करने लगे, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपितों ने मारपीट कर उसके पॉकेट से एक लाख रूपए नगद तथा डेढ़ भर का सोने का चेन छिन लिया है। 

इस घटना के बाद देर तक थाना परिसर में गहमा गहमी बनी रही। पीड़ित के गांव के लोग भी बड़ी संख्या में थाना आए थे। सभी तत्काल आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि, सूत्रों की मानें तो मामला आपसी मारपीट से जुड़ा है तथा जांचघर के सामने बाइक खड़ा करने को लेकर यह विवाद हुआ था।

वहीं, थाना से महज कुछ मीटर दूर हुई इस घटना को पुलिस ने चुनौती के तौर पर लिया है। खुद थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत अपने स्तर से इस मामले की जांच कर रहे है। थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित के बयान पर शिकायत दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।