Sensation spread due to girl's dead body found in the river

हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गंगा घाट के नदी के उस पार मंगलवार की शाम नदी मे उतरायी मिली युवती के शव के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी।

Sensation spread due to girl's dead body found in the river
Accident

केटी न्यूज़/रामगढ़

हल्दी थाना क्षेत्र के हुकुमछपरा गंगा घाट के नदी के उस पार मंगलवार की शाम नदी मे उतरायी मिली युवती के शव के बाद क्षेत्र मे सनसनी फैल गयी। मछली मार रहे मछुआरो ने इसकी सुचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों की सुचना के बाद पहुंची हल्दी पुलिस ने देर शाम शव को खिचवाकर नदी के इस पार लायी। इस दौरान जंगली कुत्तो आदि ने शव को क्षत- विक्षत कर दिया था। पहने हुये  कपड़े आदि से लड़की की पहचान रूद्रपुर निवासी श्रेया ओझा के रूप मे हुयी।

नदी उस पार मिली नदी मे उतरायी लाश की सुचना जंगल मे आग की तरह पलक झपकते ही पुरे क्षेत्र मे फैल गया। मिली जानकारी के अनुसार हल्दी थाना क्षेत्र के रूद्रपुर निवासी अवधेश ओझा की 16 वर्षीय बेटी सोमवार की दोपहर एक बजे घर से गायब हो गयी। पिता ने इसकी सुचना हल्दी पुलिस को दी। इस संबंध मे थाने मे गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कर ली गयी।  इसी बीच मंगलवार की शाम हुकुमछपरा घाट के उस पार मछुआरो ने उतरायी लाश को देख शोर मचाया। मौके पर पहुंची पुलिस को पहने हुये कपड़े के अनुसार गुम हुयी श्रेया का होने का शक हुआ। पुलिस ने इसकी सुचना पिता को दी। मौके पर पहुंचे पिता ने शव की शिनाख्त बेटी के रूप मे किया। पुलिस से शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतका तीन बहन व एक भाई मे सबसे छोटी थी। घर से नराज होकर गुम होना बताया जा रहा है।