'अन्नप्राशन दिवस' के अवसर पर बेगूसराय के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए

आज अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर बेगूसराय के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।

'अन्नप्राशन दिवस' के अवसर पर बेगूसराय के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए
Annaprashan Diwas

केटी न्यूज़/बेगूसराय

आज अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर बेगूसराय के विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।छह महीने पूरे करने वाले बच्चों को इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के पौष्टिक व्यंजन खीर, दलिया और फल आदि खिलाए गए।इसके साथ ही बच्चों के माता-पिता को बच्चों को सही पोषण मिलने के संबंध में बताया गया।

आंगनबाड़ी को आकर्षक ढंग से सजाया गया और मनोरंजक गतिविधियों का आयोजन किया गया। वहीं, अन्नप्राशन दिवस का महत्व भी बताया गया। कार्यक्रम में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुगंधा शर्मा, सभी सीडीपीओ, आईसीडीएस की टीम शामिल हुए।इस दौरान कुपोषण और बच्चों के उचित पोषण के महत्व पर जागरूकता कार्यक्रम और मनोरंजक गतिविधियां रंगोली बनाए और शोहर और अन्य गीत भी गाए गए।उन्हें बताया गया कि 6 माह तक केवल मां का दूध और इसके बाद मां के दूध के साथ समुचित आहार सही बारंबारता के साथ देना चाहिए।

इस मौके पर सदर प्रखंड समन्वयक मृत्युंजय कुमार और पिरामल फाउंडेशन के सदस्य अर्पित पाल ने बताया कि छह महीने के बच्चों को कितनी मात्रा में खाना खिलाना है। मां के दूध का सेवन कराना आवश्यक है। मौके पर सेंटर संख्या - 62 के महिला पर्यवेक्षिका नीतू कुमारी, सेविका पुनीता कुमारी एवं कुमारी प्रभा आदि उपस्थित थे।