दोपहर तक बंद रहा मुरार का डाकघर, निराश लौटे खाताधारक

स्थानीय प्रखंड के मुरार डाकघर के अनियमित खुलने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को भी यह डाकघर दोपहर तक बंद रहा। जिस कारण दर्जनों खाताधारकों को निराश हो लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह से ही खाताधारक डाकघर पर पहुंचने लगे थे, लेकिन पोस्टमास्टर नदारद थे तथा गेट पर ताला लटका था।

दोपहर तक बंद रहा मुरार का डाकघर, निराश लौटे खाताधारक

- एक पखवाड़े पहले भी बिना सूचना पूरे दिन बंद था डाकघर, खाताधारकों में बढ़ने लगा है आक्रोश

केटी न्यूज/चौगाईं

स्थानीय प्रखंड के मुरार डाकघर के अनियमित खुलने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को भी यह डाकघर दोपहर तक बंद रहा। जिस कारण दर्जनों खाताधारकों को निराश हो लौटना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह से ही खाताधारक डाकघर पर पहुंचने लगे थे, लेकिन पोस्टमास्टर नदारद थे तथा गेट पर ताला लटका था।

कई उपभोक्ता ऐसे भी थे, जो काफी दूर से आए थे। पोस्ट ऑफिस बंद होने से उन्हें निराश होना पड़ा। उपभोक्ताओं ने कहा कि पिछले पखवाड़े भी यह पोस्ट ऑफिस पूरे दिन बंद था। इस दौरान इसकी जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दी गई थी, लेकिन वरीय पदाधिकारियों ने बताया था कि बक्सर कार्यालय में मीटिंग में शामिल होने के लिए पोस्ट मास्टर को बुलाया गया था तथा यह पोस्ट ऑफिस में सिर्फ एक पोस्टमास्टर की नियुक्ति ही की गई है। यही कारण है कि पूरे दिन ताला बंद था। 

उपभोक्ताओं ने बताया कि अक्सर यह पोस्ट ऑफिस समय से नहीं खुलता है। जिस कारण उन्हें परेशान होना पड़ता है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वरीय पदाधिकारियों के पास शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है।हालांकि, यहां तैनात पोस्टमास्टर ओमप्रकाश सिंह का तबादला कर दिया गया है

,लेकिन नए पोस्टमास्टर ललन चौधरी के चले जाने पर पुराने पोस्टमास्टर ही यहां प्रभार में है।इस संबंध में प्रभारी पोस्टमास्टर ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि वे दिनारा के पास से आते है। रास्ते में गाड़ी खराब हो गई थी, जिस कारण पोस्ट ऑफिस दोपहर तक बंद था। उन्होंने कहा कि दोपहर बाद खाताधारकों के कामों को निपटाया गया।