पर्व त्योहारों के दौरान भी एक-एक लाभार्थी को मिले टीकाकरण का लाभ - डॉ. मिथिलेश

पर्व त्योहारों के दौरान भी एक-एक लाभार्थी को मिले टीकाकरण का लाभ - डॉ. मिथिलेश

- मिशन इंद्रधनुष 5.0 के सफल संचालन को लेकर प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक

- एमओआईसी ने माइक्रो प्लान के तहत सत्रों के संचालन का दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर 

मिशन इंद्रधनुष 5.0 के तहत जिले में 27 नवंबर से 2 दिसंबर सघन टीकाकरण अभियान चलाया जाना है। जिसको लेकर बीडीओ रोहित मिश्र  के निर्देशन में सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर मिशन इंद्रधनुष को सफल बनाने के संदर्भ में चर्चा की। जिसमें उन्होंने मिशन इंद्रधनुष के तीसरे चक्र के सफल संचालन के लिए माइक्रो प्लान के तहत टीकाकरण सत्रों के संचालन का निर्देश दिया। कहा कि तीसरे चक्र का संचालन त्योहारों के दौरान हो रहा है। जिसमें दीपावली और छठ महापर्व ऐसे पर्व हैं, जिसमें बाहरी राज्यों और जिलों के साथ साथ विदेशों से भी लोगों का बक्सर जिले में आगमन होता है। लोग अपने परिवार के साथ ट्रेन के माध्यम से गांव-घर को आते हैं। जिनके साथ बच्चे भी होते हैं। ऐसे में पांच साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिन्हित करते हुए उन्हें स्टेशन पर ही टीकाकृत करने की तैयारी की गई है। ताकि, सदर प्रखंड अंतर्गत सभी लाभुकों को टीकाकृत किया जा सके और एक एक लाभार्थी को टीकाकरण का लाभ मिल सके।

स्टेशन पर प्रतिनियुक्ति के लिए 11 टीम का गठन 

बैठक में सदर स्वास्थ्य मैनेजर प्रिंस कुमार ने बताया कि पर्व त्योहारों के मद्देनजर विशेष तैयारी की गई है। आम सत्रों के संचालन के साथ साथ दीपावली और छठ के दौरान बक्सर स्टेशन पर प्रतिनियुक्ति के लिए 11 टीम का गठन किया गया है। वहीं, छठ पूजा के अवसर पर विभिन्न घाटों के लिए 40 टीम का गठन किया गया है। जो बूथ लगाकर पांच साल से कम उम्र के बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीकाकृत करेंगे। साथ ही इनके अलावा शेष दिनों में भी सत्रों का संचालन किया जायेगा। इसके लिए माइक्रो प्लान के तहत सभी एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं को उनके सत्रों की जानकारी दी जा चुकी है। साथ ही, सत्रों के दौरान टीकों की कमी होने पर कुरियर टीम भी तैनात की जाएगी। ताकि, सत्रों का संचालन निर्बाध रूप से चलता रहे।

पोलियो संक्रमण के प्रसार की जताई गई संभावना 

बैठक में एमओआईसी डॉ. सिंह ने बताया कि 14 वर्ष पूर्व ही बिहार को पोलियो मुक्त किया जा चुका है। लेकिन, पाकिस्तान और अफगानिस्तान जैसे पड़ोसी देशों में पोलियो का संक्रमण अभी भी जारी है। जिसको देखते हुए पूरे देश में फिर से इसके प्रसार की संभावना जताई गई है। जिसको देखते हुए बक्सर समेत कई जिलों में मिशन इंद्रधनुष चलाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि यह बीमारी बच्चे के अंगों को जीवन भर के लिये कमजोर कर देती है। पोलियो लाइलाज है क्योंकि इसका लकवापन ठीक नहीं हो सकता है। बचाव के लिए टीकाकरण ही इस बीमारी का एक मात्र उपाय है। उन्होंने बताया कि मिशन इंद्रधनुष 5.0 के बीते दोनों सत्रों में सदर प्रखंड का प्रदर्शन बेहतर रहा है। जिसे तीसरे चक्र में और आगे लेकर जाना है। बैठक में बीएमईओ रवि श्रीवास्तव, पीएमडब्ल्यू नागेश दत्त पाण्डेय, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर अशोक कुमार के अलावा पल्स पोलियो सुपरवाइजर और वोलेंटियर भी मौजूद रहे।