डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी की तत्परता से जख्मी युवक के बच गए 65 हजार रुपए
- दुर्घटना के बाद युवक को अस्पताल भेजा, रिश्तेदारों को बुला सौंपे रुपए
केटी न्यूज/डुमरांव
स्थानीय अनुमंडल के एसडीपीओ अफाक अंसारी एक बार फिर मानवता की मिशाल पेश की है। जिसमें उन्होंने सड़क दुर्घटना में जख्मी युवक को न सिर्फ अस्पताल भेजा, बल्कि उन्होंने तत्परता दिखाते हुए युवक के 65 हजार रुपए बचा लिए। जिसके बाद उन्होंने जख्मी युवक के गांव के लोगों को बुलाकर रुपए उनको सौंपा। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम गोपाल डेरा गांव के पास देर शाम करीब आठ बजे पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक की पहचान भोजपुर जिले के बिहिया निवासी अजित कुमार के रूप में हुई हैं। इस बीच घटना के दौरान डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी शाम को टहलने निकले थे। दुर्घटना के दौरान वो करीब में ही थे। एसडीपीओ ने तत्परता दिखाई और मौके पर पहुंचे। उन्होंने सड़क दुर्घटना के शिकार हुए युवक को संभाला और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने पाया कि युवक के पास 65 हजार रुपए थे। जिसे उन्होंने अपने पास सुरक्षित रख लिया और फिर जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाया। जिसके बाद उन्होंने युवक के द्वारा बताए गए उसके गांव के लोगों को फोन कर सूचना दी और आने को कहा। थोड़ी देर में ही युवक के गांव के दो लोग आए। जिनसे पूछताछ करने के बाद एसडीपीओ ने उनका आधार कार्ड का फोटो लिया और वो रुपए उन्हें सौंप दिया। इधर, अनुमंडल अस्पताल में इलाजरत अजीत ने एसडीपीओ का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि यदि एसडीपीओ समय पर नहीं आते तो उसके रुपए कोई ले लेता। बताते चलें कि एसडीपीओ अफाक अंसारी ने इससे पहले भी सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मदद की है। अपना पदभार लेने के बाद 11 मई को सिमरी के पास सहियार निवासी मनीष पासवान पिता तपेश्वर पासवान नामक एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। संयोग से इसी दौरान डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी उधर से गुजर रहे थे। उन्होंने जख्मी युवक को तत्काल अपनी गाड़ी में बैठा सिमरी पीएचसी पहुंचाया था।