निमेज के ग्रामीणों ने मवेशी से लदी पिकअप को जब्त कर पुलिस को सौंपा

निमेज के ग्रामीणों ने बुधवार की देर रात एक गायों से लदी एक पिकअप को पकड़ पुलिस को सौंपा। पिकअप पर दो गायें लदी थी। जिसे गोकशी के लिय ब्रह्मपुर प्रखंड के धुन छपरा गांव से भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के रानी सागर गांव ले जाया जा रहा था।

निमेज के ग्रामीणों ने मवेशी से लदी पिकअप को जब्त कर पुलिस को सौंपा

केटी न्यूज/ब्रह्मपुर

निमेज के ग्रामीणों ने बुधवार की देर रात एक गायों से लदी एक पिकअप को पकड़ पुलिस को सौंपा। पिकअप पर दो गायें लदी थी। जिसे गोकशी के लिय ब्रह्मपुर प्रखंड के धुन छपरा गांव से भोजपुर जिला के शाहपुर प्रखंड के रानी सागर गांव ले जाया जा रहा था। लेकिन रात में ही शक के आधार पर ग्रामीणों ने उक्त पिकअप को रोक तलाशी लिया और उसमें गाय देख तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब दस बजे धुन छपरा की तरफ से एक पिकअप आ रही गांव के युवाओं ने शक के आधार पर उक्त पिकअप को रोक उसकी पड़ताल की तो उसमें दो गाए बंधी थी। पकड़े गए तस्कर रानीसगर गांव निवासी राजा साह पिता सकील साह एव दूसरा जाकिर अंसारी पिता कमरूदीन अंसारी हैं। दोनो को पुलिस के हवाले कर दिया गया। थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि दोनो गो तस्करों को जेल भेज दिया गया तथा बरामद गायांे को बक्सर स्थित आदर्श गौशाला भेज दिया गया। इस मामले में पशु कु्ररता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया गया हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले बक्सर में बड़े पैमाने पर गायों को मुक्त कराया गया था। इस घटना के बाद यह साफ हो गया है कि क्षेत्र में पशु तस्करों का खेल जारी हैं। वही रोक के बावजूद बूचड़खाने में अवैध तरीके से पालतू पशुओं को पहुंचाया जा रहा हैं।