पीडीएस दुकानदारों का आंदोलन हुआ तेज, एमओ को लौटाएंगे पॉश मशीन

पीडीएस दुकानदारों का आंदोलन हुआ तेज, एमओ को लौटाएंगे पॉश मशीन

- पीडीएस दुकानदारों के हड़ताल से गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवार परेशान

केटी न्यूज/डुमरांव 

पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल जैसे-जैसे आगे बढ़ता जा रहा है, और तेज होते जा रहा है। अब उन्होंने पॉश मशीन को सरकार को लौटाने का फैसला कर लिया है। उन्होंने रविवार को बैठक कर पॉश मशीन को प्रखंड कार्यालय में जाकर पॉश मशीन एमओ को लौटाने का फैसला किया।

पॉश मशीन लौटाने का फैसला राज्य की राधानी पटना में बैठे उनके नेताओं ने किया है। बैठक में हुए फैसले को मानते हुए सभी अपना पॉशीन प्रखंड कार्यालय में ले जाकर एमओ को लौटाएंगे। इधर पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल से गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करने वाले परिवारों के आगे संकट के बादल गहराने लगे हैं।

बाजारों से ऊंची कीमत पर खाद्यान खरीदारी करने से उनकी माली हालत दिन पर दिन खराब होती जा रही है। इधर अपनी मांगों को माने बगैर पीडीएस दुकानदारों ने हड़ताल को नहीं तोड़ने का फैसला कर लिया है। विदित हो की डुमरांव प्रखंड में कुल पीडीएस दुकानदारों की संख्या 140 है वहीं पूरे अनुमंडल में इनकी संख्या 495 है। एक पीडीएस दुकान से लगभग तीन से चार सौ उपभोक्ता जुड़े रहते हैं

और लगभग सभी गरीब परिवार के होते हैं। ऐसे में सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि पीडीएस दुकानदारों के हड़ताल से गरीब परिवार के लोग अपना गुजर-बसर किस परिस्थितियों में कर रहे हैं। बेचारे प्रतिदिन भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दि पीडीएस दुकानदारों की हड़ताल टूटे। वैसे उपभोक्तओं का यह भी कहना है

कि जरूरी मांगों को सरकार को मान लेना चाहए। रविवार को फेयर प्राइस उपभोक्ता संघ एक बैठक किया। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सरकार की हमलोग वर्षों से सेवा दे रहे हैं, लेकिन जो हमारी मांग है, उस पर विचार नहीं किया जाता है।

सरकार जबतक हमारी मांगों को नहीं मानती है, हमारा हड़ताल जारी रहेगा। फिर यह निर्णय लिया गया कि सभी पीडीएस दुकानदार पॉश मशीन को एमओ को लौटा देंगे।