भाजपा ने चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक बने डॉ. राजीव झा, मिली बधाई
चुनावी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “चिकित्सा प्रकोष्ठ” का गठन किया है। इसी क्रम में बुधवार को पार्टी कार्यालय अहिरौली में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन प्रवक्ता दीपक पांडेय ने किया।

-- अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम रहे मुख्य अतिथि, कार्यकर्ताओं में दिखी उत्साह की लहर
केटी न्यूज/बक्सर
चुनावी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए “चिकित्सा प्रकोष्ठ” का गठन किया है। इसी क्रम में बुधवार को पार्टी कार्यालय अहिरौली में परिचयात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने की, जबकि संचालन प्रवक्ता दीपक पांडेय ने किया।
बैठक में भाजपा ने चिकित्सा प्रकोष्ठ का जिला संयोजक विश्वामित्र हॉस्पिटल के डायरेक्टर सह वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव झा को नियुक्त करने की आधिकारिक घोषणा की गई। डॉ. झा एमबीबीएस (पीएमसीएच), जेआर (एसएच), एनेस्थीसिया (एनएमसीएच पटना) के रूप में लंबे समय से चिकित्सकीय सेवा में सक्रिय हैं। उनके अनुभव, शिक्षा और सेवाभाव के कारण भाजपा कार्यकर्ताओं में इस घोषणा के बाद उत्साह की लहर दौड़ गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा हमेशा समाज के हर वर्ग को संगठित करने में विश्वास रखती है, और चिकित्सा प्रकोष्ठ इस दिशा में एक सार्थक कदम है। जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुवन ने डॉ. झा की नियुक्ति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. झा जैसे योग्य और सेवाभावी व्यक्ति के नेतृत्व में चिकित्सा प्रकोष्ठ निश्चित रूप से जनहित में कार्य करेगा। उनकी भूमिका आगामी विधानसभा चुनाव में भी महत्वपूर्ण होगी।
अपने संबोधन में डॉ. राजीव झा ने कहा कि भाजपा ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसके लिए मैं प्रदेश नेतृत्व और जिलाध्यक्ष का आभारी हूं। चिकित्सा प्रकोष्ठ का उद्देश्य सिर्फ संगठन को मजबूत करना नहीं, बल्कि आम जनता तक सेवा और सहयोग पहुंचाना है। मैं अपने दायित्व को पूर्ण निष्ठा से निभाने का प्रयास करूंगा। बता दें कि डॉ. झा की गिनती जिले के उच्चकोटि के चिकित्सकों में होती है तथा वे मरीजो के इलाज के साथ ही हमेशा जरूरमंदो की सेवा में तत्पर रहते है।
खासकर कोरोनाकाल में उनकी कर्तव्यनिष्ठा की चर्चा पूरे जिले में होती है।बैठक के दौरान सभी जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी तथा जिला मीडिया प्रभारी उमाशंकर राय उपस्थित रहे। अंत में कार्यकर्ताओं ने डॉ. झा की नियुक्ति पर खुशी व्यक्त करते हुए जोरदार नारे लगाए। इस कार्यक्रम ने भाजपा के चिकित्सा प्रकोष्ठ को नई दिशा और जोश प्रदान किया है, जिससे संगठन में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।