एनडीए के सम्मेलन में महिलाओं की रहेगी अधिक भागीदारी - प्रीति पटेल

स्थानीय शहर के पटेल कॉलोनी स्थित जदयू के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति पटेल के निवास पर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित कर आगामी 28 जनवरी को एनडीए के सम्मेलन की सफलता को लेकर अपनी रणनीति बनायी।

एनडीए के सम्मेलन में महिलाओं की रहेगी अधिक भागीदारी - प्रीति पटेल

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्थानीय शहर के पटेल कॉलोनी स्थित जदयू के महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति पटेल के निवास पर बुधवार को जदयू कार्यकर्ताओं ने एक बैठक आयोजित कर आगामी 28 जनवरी को एनडीए के सम्मेलन की सफलता को लेकर अपनी रणनीति बनायी। 

इस बैठक में डुमरांव विधानसभा प्रभारी रवि उज्ज्वल कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं से सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की तथा कहा कि यह कार्यक्रम एनडीए संगठन को और मजबूत करेगा। जदयू नेत्री सह महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष प्रीति पटेल ने कहा कि इस सम्मेलन में महिलाओं की अधिक भागीदारी रहेगी। इसके लिए विधानसभा के दर्जनों गांवों का दौरा किया जा रहा हैं।

विधानसभा से हजारों की संख्या में महिलाओं की टीम सम्मेलन में शिरकत करेगी। यह कार्यक्रम एनडीए को नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करेगा। यह सम्मेलन आने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए कार्यकर्ताओं और नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास हैं। यह कार्यक्रम एनडीए की ताकत को प्रदर्शित करने का बड़ा अवसर है। 

मौके पर जदयू नेता नथुनी खरवार, वीरेंद्र कुशवाहा, गोपाल गुप्ता, अजयचंद लोदी, विशोका चंद, धीरज मिश्रा, कमल चौरसिया सहित अन्य मौजूद थे।