संगठन विस्तार संग स्थापना दिवस पर विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने दिखाया एकजुटता का संकल्प
डुमरांव प्रखंड में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की संयुक्त इकाई द्वारा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन विस्तार का कार्य भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल प्रखंड संयोजक सूर्यवंशी राहुल ने किया।

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव प्रखंड में शनिवार को विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल की संयुक्त इकाई द्वारा स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संगठन विस्तार का कार्य भी संपन्न हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व बजरंग दल प्रखंड संयोजक सूर्यवंशी राहुल ने किया।
स्थापना दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रांत सत्संग प्रमुख (दक्षिण बिहार) कन्हैया पाठक, जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह और विभाग मंत्री संजय राय उपस्थित रहे। सभी पदाधिकारियों ने संगठन के सिद्धांतों और भविष्य की कार्ययोजना पर विचार-विमर्श किया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद की नई प्रखंड कमेटी का गठन किया गया। जिसमें संटू मित्रा को प्रखंड अध्यक्ष, राजीव गुप्ता और संतोष साह को उपाध्यक्ष, विपिन बिहारी सिंह को सचिव, लालजी केसरी को उपसचिव तथा आशीष रजक को मीडिया प्रभारी बनाया गया। वहीं बजरंग दल प्रखंड संयोजक के रूप में सूर्यवंशी राहुल को नए दायित्व का दायरा सौंपा गया।
अपने संबोधन में नवनिर्वाचित प्रखंड अध्यक्ष संटू मित्रा ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद मात्र एक संगठन नहीं बल्कि हिंदू समाज की एकजुटता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि परिषद की स्थापना वर्ष 1964 में की गई थी, जिसका उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित करना, उसकी रक्षा करना और सनातन संस्कृति का संरक्षण करना है। परिषद का आदर्श वाक्य धर्माे रक्षति रक्षितः है, जिसका अर्थ है जो धर्म की रक्षा करता है, उसकी रक्षा स्वयं धर्म करता है।
संटू मित्रा ने कहा कि आज की परिस्थितियों में संगठन का विस्तार अत्यंत आवश्यक है। बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद युवा पीढ़ी को संस्कार, राष्ट्रभक्ति और सामाजिक सेवा की दिशा में प्रेरित करने के लिए सतत कार्य कर रहे हैं। संगठन समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करेगा। प्रांत सत्संग प्रमुख कन्हैया पाठक ने कहा कि संगठन केवल धार्मिक गतिविधियों तक सीमित नहीं है बल्कि यह समाज में शिक्षा, सेवा और संस्कार को भी बढ़ावा देता है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समाज और राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। स्थापना दिवस समारोह में संतोष शाह, दीपक, विकास कुमार, अजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रभक्ति और हिंदू एकता के नारे गूंजते रहे।