जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 55 आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

जिलाधिकारी ने जनता दरबार में सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित कार्रवाई के निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में आयोजित जनता दरबार में जिलाधिकारी डॉ. विद्यानंद सिंह ने आम लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान कुल 55 आवेदन जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किए गए।

आवेदनों की समीक्षा करते हुए उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक मामले पर गंभीरता से विचार कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनता की शिकायतों का शीघ्र समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि प्राप्त शिकायतों के निष्पादन में ढिलाई पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

जनता दरबार में उपस्थित लोगों ने जिलाधिकारी से सीधे अपनी समस्याएं साझा कर राहत की उम्मीद जताई। प्रशासन का यह प्रयास लोगों को अपनी समस्याएं सीधे रखने और उसका समयबद्ध समाधान पाने का अवसर प्रदान कर रहा है।