खेलने के दौरान आहर में गिरे मासूम भाई-बहन, बहन की मौत, भाई सलामत

अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में आहर में डूबने से एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके आठ वर्षीय भाई को बचा लिया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीण अपने बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है।

खेलने के दौरान आहर में गिरे मासूम भाई-बहन, बहन की मौत, भाई सलामत

-- मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में शनिवार की दोपहर हुई हृदय विदारक घटना

-- जोरदार बारिश के बाद लबालब हो गए है आहर-पोखर, बढ़ खतरा

केटी न्यूज/डुमरांव

अनुमंडल के मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बरांव गांव में आहर में डूबने से एक छह वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है, जबकि उसके आठ वर्षीय भाई को बचा लिया गया है। घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। वहीं, ग्रामीणों में भय व्याप्त है। ग्रामीण अपने बच्चों को खेलने के लिए घर से बाहर नहीं निकलने दे रहे है। 

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोहपर ओझा बरांव गांव निवासी धुरान यादव की छह वर्षीय बेटी सुकान्ति कुमारी तथा आठ वर्षीय बेटा विक्की कुमार आहर के समीप ही खेल रहे थे। इधर, पिछले दो दिन से हुई जोरदार बारिश के बाद क्षेत्र के सभी आहर व पोखर लबालब हो गए है। खेलने के दौरान ही अचानक सुकान्ति आहर में गिर गई।

उसके साथ खेल रहे बड़े भाई विक्की को भी पानी के गहराई का अंदाजा नहीं था। बहन के चिखने-चिल्लाने पर वह भी उसे बचाने के लिए आहर में कूद पड़ा। इस दौरान दोनों डूबने लगे। हालांकि, आस पास में मौजूद लोगों की नजर उनपर पड़ी तथा दोनों को पानी से निकाल तत्काल चौगाईं सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने सुकान्ति को मृत घोषित कर दिया।

जबकि प्राथमिक इलाज के बाद विक्की की हालत सुधर गई। समय पर प्राथमिक इलाज मिलने से उसकी जान बच गई।  घटना के बाद से मृतक के परिवार में कंदन चित्कार मच गई है। अचानक खेलते हुए मासूम की मौत से उसके माता-पिता समेत पूरा परिवार बदहवास हो गया। 

इस घटना के बाद गांव में अफरा तफरी मच गई है। लोग अपने बच्चों को घर से बाहर खेलने के लिए नहीं निकलने दे रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि भारी बारिश के कारण आहर-पोखर तथा अन्य जलाशय पानी से भर गए है। जिस कारण छोटे बच्चों के लिए खतरा बढ़ गया है।  मुरार थानाध्यक्ष नेहा कुमारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।