परिवहन नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को किया जा सकता है कम - सागर महेश्वरी

परिवहन नियमों का पालन कर सड़क दुर्घटनाओं को किया जा सकता है कम - सागर महेश्वरी

- नेहरू युवा केंद्र के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा सप्ताह का किया गया शुभारंभ, सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

केटी न्यूज/बक्सर

परिवहन निमयों का पालन करने से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना कम हो जाती है। वाहन चलाते समय हमें हमेशा परिवहन नियमों का पालन करना चाहिए। उक्त बातें नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा अधिकारी सागर महेश्वरी ने शनिवार को कही।

अवसर था नेहरू युवा केन्द्र व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में शुरू किए गए सड़क सुरक्षा सप्ताह के उद्घाटनक का। यह सड़क सुरक्षा सप्ताह 13 से 17 जनवरी तक आयोजित किया गया है। इसके पहले बक्सर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन जिला युवा अधिकारी सागर माहेश्वरी व यातायात प्रभारी विष्णु देव कुमार ने संयुक्त रूप से किया।

इस दौरान अधिकारियों ने लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी भी दी गई तथा टैªफिक व परिवहन नियमों का पालन करने की अपील की गई। यातायात प्रभारी ने कहा कि वाहन चलाते समय नियमों का पालन कर हम सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति बचाव कर सकते है। उन्होंने कहा कि अधिकांश दुर्घटनाएं नियमों का पालन नहीं करने से होती है।

उन्होंने बाइक चालकों से हमेशा हेलमेट पहन बाइक चलाने की अपील की। वही वाहन चालकों को भी परिवहन व टैªफिक नियमों के प्रति संजीदा रहने की सीख दी। उक्त अवसर पर अन्य पुलिस पदाधिकारी तथा केंद्र कार्यालय के कर्मीगण भी मौजूद रहे। इस कार्य के लिए रोहित कुमार,

अंश कुमार राय सिमरी, रौशन कुमार, प्रकाश कुमार तथा बजरंगी कुमार बक्सर को यातायात प्रभारी द्वारा मॉडल थाना स्थित पोस्ट पर यातायात नियमों संबंधित मुख्य बिंदुओं की जानकारी देते हुए उन्हें कर्तव्य निर्वहन के लिए मुनीम चौक से लेकर पुरानी पुलिस थाना तक का देखभाल करने की जिम्मेवारी सौपी गई। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र के साथ ही ट्रैफिक पुलिस कर्मी शामिल रहे।