हक के लिए संगठित हो संघर्ष करेंगे किसान, बुलंद की आवाज

रविवार को डुमरांव से सटे खलवा ईनार के पास किसान संघ द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के किसान नेताओं के अलावे आस पास के दर्जनों गांवों के सैकड़ो किसान शामिल हुए। किसान महापंचयत की अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह ने की। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अन्नदाता भूखमरी के शिकार हो रहे है।

हक के लिए संगठित हो संघर्ष करेंगे किसान, बुलंद की आवाज

- खलवा ईनार में किसान संघ के बैनर तले आयोजित हुआ किसान महापंचायत, किसानों ने नहरों के टेल इंड तक पानी पहुंचाने तथा 20 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग की

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार को डुमरांव से सटे खलवा ईनार के पास किसान संघ द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें दूर दराज के किसान नेताओं के अलावे आस पास के दर्जनों गांवों के सैकड़ो किसान शामिल हुए। किसान महापंचयत की अध्यक्षता श्याम बिहारी सिंह ने की। महापंचायत को संबोधित करते हुए किसान नेताओं ने कहा कि आज केन्द्र व राज्य सरकार की उदासीनता के कारण अन्नदाता भूखमरी के शिकार हो रहे है। खेतों में पानी नहीं पहुंच रहा हैं।

समय से बिजली, बीज व खाद नहीं मिल रहा है। सरकार को किसानों की तनिक भी चिंता नहीं है। किसानों की समस्याओं के समाधान के बदले सरकार उन्हें छह हजार का लालीपप थमा मुंह बंद रखना चाहती है। किसानों ने किसान सम्मान योजना के बदले एमएसपी बढ़ाने को किसानों के लिए फायदेमंद बताया और कहा कि इससे अच्छा रहता कि सरकार एमएसपी को बढ़ा देती, इससे किसानों को अधिक फायदा होता। अध्यक्षता कर रहे किसान नेता श्याम बिहारी ने कहा कि रोपनी का बेहतर समय बीत रहा है। लेकिन, खेतों में धान की फसल के बदले धूल उड़ रही है। नहरे सूखी है।

सरकारी ट्यूबवेल वर्षों से खराब पड़े है। जिनकी मरम्मत तक नहीं करवाई जा रही है। किसानों ने इस महापंचायत के माध्यम से डुमरांव एवं भोजपुर राजवाहा के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने। किसानों को 20 घंटे बिजली देने, बंद पड़े पुराने स्टेट बोरिंग को फिर से चालू करने, नहरों के किनारे नई स्टेट बोरिंग लगाने तथा किसानों को तत्काल सूखा राहत का योजना का लाभ देने की मांग की गई। बैठक में किसानों ने कहा कि यदि राज्य सरकार हमारी मांगों को शीघ्र पूरा नहीं करती है

तो पूरे राज्य में किसान चक्का जाम करेंगे। किसान महापंचायत में कोपवां, मुगांव, अमसारी, अरैला, खिरौली, डुमरांव, खलवा ईनार, रजडीहा, कसिया, करूअज, बंझू डेरा नंदन समेत आस पास के दर्जनों गांवों के सैकड़ो किसानों के साथ ही मुख्य रूप से बिहार किसान मोर्चा के कमलेश पटेल, रामाशंकर सरकार, राजद नेता श्रीकांत यादव, मनोज ठाकुर, संतोष भारती, आप नेता मनोज कुमार, रमेश वर्मा, रविकात चौधरी, यमुना तिवारी ,विद्यापति चौबे, अरविंद राय, सुरेंद्र कुशवाहा आदि मौजूद रहे।