राजपुर विधायक से मिले आईईएसएम बक्सर के जांबाज सैनिक, सैनिक वेलफेयर कार्यालय की रखी मांग
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) बक्सर के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सैनिकों ने राजपुर प्रखंड क्षेत्र में सैनिक वेलफेयर तथा राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए एक स्थायी सैनिक कार्यालय की मांग रखी।
-- विधायक संतोष निराला ने दिया सकारात्मक आश्वासन, सैनिकों व वीरांगनाओं में खुशी
केटी न्यूज/बक्सर
इंडियन एक्स सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) बक्सर के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने राजपुर विधायक संतोष कुमार निराला से उनके आवास पर शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान सैनिकों ने राजपुर प्रखंड क्षेत्र में सैनिक वेलफेयर तथा राष्ट्रीय पर्वों के अवसर पर झंडोत्तोलन के लिए एक स्थायी सैनिक कार्यालय की मांग रखी।प्रतिनिधिमंडल ने विधायक को बताया कि राजपुर और इटाढ़ी क्षेत्र में बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, सेवारत सैनिक एवं वीरांगनाएं निवास करती हैं, लेकिन अब तक उनके लिए कोई समर्पित कार्यालय उपलब्ध नहीं है।

इससे सैनिकों को अपनी समस्याओं के समाधान, कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और सामाजिक गतिविधियों के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।विधायक संतोष निराला ने सैनिकों की इस मांग को गंभीरता से सुना और सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में ठोस पहल की जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की सेवा करने वाले सैनिकों के सम्मान और कल्याण के लिए सरकार एवं जनप्रतिनिधि सदैव प्रतिबद्ध हैं और इस मांग को पूरा करने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।

आईईएसएम बक्सर के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मांग वर्षों से लंबित है। पूर्व में इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा बक्सर जिला पदाधिकारी को भी पत्र लिखा गया था। सैनिकों ने एक बार फिर लिखित आवेदन के माध्यम से विधायक को सैनिक कार्यालय की आवश्यकता से अवगत कराया है।विधायक से मिले सकारात्मक आश्वासन के बाद राजपुर एवं इटाढ़ी क्षेत्र के सैनिकों और वीरांगनाओं में खुशी की लहर देखी गई। सभी ने इस पहल को सैनिक समाज के लिए एक महत्वपूर्ण कदम बताया और विधायक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर आईईएसएम बक्सर के जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे, कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर आर. सिंह, उप कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह, मीडिया प्रभारी गणेश सिंह एवं सुदामा प्रसाद, तकनीकी अधिकारी धनंजय दुबे, संयोजक रामनाथ सिंह, इटाढ़ी प्रखंड अध्यक्ष हरिहर सिंह, राजपुर प्रखंड अध्यक्ष चंद्रजीत सिंह, डायरेक्टर हाकिम प्रसाद, उपाध्यक्ष कामेश्वर सिंह, उप चेयरमैन राम किसान सिंह, सचिव राम इकबाल राय के साथ-साथ भाजपा राजपुर प्रखंड अध्यक्ष पिंटू कुमार सिंह एवं भाजपा कार्यकर्ता धनंजय मिश्रा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

