सड़क सुरक्षा माह: डीएम साहिला ने दिखाई हरी झंडी, जागरूकता का संदेश लेकर सड़कों पर उतरा प्रचार वाहन
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत एक अहम पहल की गई। बुधवार 6 को बक्सर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी साहिला ने जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी प्रभावी बना दिया।
-- सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, जीवन रक्षा का संकल्प है - जिलाधिकारी
केटी न्यूज/बक्सर
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और आम लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में सड़क सुरक्षा माह के तहत एक अहम पहल की गई। बुधवार 6 को बक्सर समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी साहिला ने जागरूकता प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों की मौजूदगी ने कार्यक्रम को और भी प्रभावी बना दिया।प्रचार वाहन को रवाना करते हुए जिलाधिकारी साहिला ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह समाज के हर व्यक्ति का सामूहिक दायित्व है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि थोड़ी-सी सावधानी और नियमों का पालन कर हम अनमोल जिंदगियों को बचा सकते हैं।

-- यातायात नियमों के पालन पर जोर
अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने हेलमेट और सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, निर्धारित गति सीमा के पालन, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाने और नशे की हालत में ड्राइविंग से बचने की अपील की। उन्होंने कहा कि अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं मानवीय लापरवाही का परिणाम होती हैं, जिन्हें जागरूकता और अनुशासन से रोका जा सकता है।

-- जिले भर में गूंजेगा सुरक्षा का संदेश
प्रचार वाहन जिले के प्रमुख मार्गों, चौराहों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों से होकर गुजरेगा। इस दौरान माइकिंग, पोस्टर, बैनर और पंपलेट के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। वहीं, “सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा”, “हेलमेट पहनें, सुरक्षित रहें” और “यातायात नियमों का पालन करें” जैसे प्रेरक संदेशों के जरिए लोगों को सतर्क किया जाएगा।

-- प्रशासन की अपील, नियम अपनाएं, जीवन बचाएं
कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की कि वे न केवल स्वयं यातायात नियमों का पालन करें, बल्कि दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। प्रशासन का मानना है कि जब तक आमजन की भागीदारी नहीं होगी, तब तक सड़क सुरक्षा अभियान को पूरी सफलता नहीं मिल सकती।

-- अधिकारियों की रही सक्रिय सहभागिता
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त बक्सर, अपर समाहर्ता बक्सर, जिला परिवहन पदाधिकारी बक्सर, परिवहन विभाग के कर्मी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने सड़क सुरक्षा माह को जन-आंदोलन का रूप देने की प्रतिबद्धता जताई।सड़क सुरक्षा माह के तहत शुरू किया गया यह अभियान न केवल जागरूकता फैलाने का माध्यम बनेगा, बल्कि लोगों को यह याद दिलाएगा कि सड़क पर हर नियम, हर संकेत और हर सावधानी सीधे जीवन से जुड़ी हुई है।
