दिशा की बैठक संपन्न, छाया रहा शिक्षा व स्वास्थ्य का मुद्दा

शनिवार को बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्षा में दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत कई मुद्दे छाए रहे।

दिशा की बैठक संपन्न, छाया रहा शिक्षा व स्वास्थ्य का मुद्दा

- बैठक में बक्सर सांसद, सदर व डुमरांव विधायक ने उठाए आधा दर्जन सवाल, डुमरांव शहरी क्षेत्र में एनएच 120 की मरम्मत व बाइपास सड़क निर्माण का मुद्दा

केटी न्यूज/बक्सर

शनिवार को बक्सर समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्षा में दिशा की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क समेत कई मुद्दे छाए रहे। 

बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने की। बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में सबसे अधिक स्वास्थ्य व शिक्षा का मुद्दा छाया रहा। बैठक में उपस्थित बक्सर सांसद सुधाकर सिंह व सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी ने सदर अस्पताल में आईसीयू व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करने की मांग की।

इसके अलावे सांसद व विधायक ने सदर अस्पताल व डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में पूर्ण रूप से अल्ट्रा साउंड चालू करने की मांग की। सांसद ने कहा कि आईसीयू व अल्ट्रा साउंड के अभाव में गरीब मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है, वही निजी अस्पताल उनका आर्थिक दोहन कर रहे है।

इसके अलावे सांसद व विधायक ने रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की ड्यूटि कराने, रात में सदर अस्पताल में डॉक्टर की तैनाती सुनिश्चित कराने की बात कही। डीएम ने तत्काल सीएस को आईसीयू व अल्ट्रा साउंड की व्यवस्था करने के साथ ही रोस्टर के अनुसार डॉक्टरों की तैनाती सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।

वही, डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुशवाहा ने बैठक में सवाल उठाया कि डुमरांव के शहरी क्षेत्र में एनएच 120 का मरम्मत क्यों नहीं हो रहा है, जबकि इसके मरम्मत के लिए 20 लाख रूपए की राशि आई है। विधायक ने कहा कि एनएचआई के अभियंताओं की लापरवाही से डुमरांव शहर में एनएच का मरम्मत कार्य नहीं हो पा रहा है। जिस कारण परिचालन बाधित होने के साथ ही आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है।

वही, उन्होंने डुमरांव बाइपास सड़क के निर्माण के संबंध में भी सवाल उठाया और कहा कि भू-अर्जन विभाग की लापरवाही से इस बाइपास सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है। वही, डुमरांव विधायक ने कहा कि स्कूलों में सफाई की जिम्मेवारी निजी एजेंसियों को दी गई है, जबकि किसी भी सरकारी विद्यालय में साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। बावजूद जिला शिक्षा पदाधिकारी बिना इसकी जांच कराए निजी एजेंसियों को भुगतान कर रहे है। उन्होंने इसकी जांच कराने की मांग की।

इसके अलावे भी बैठक में कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में सांसद सुधाकर सिंह, सदर विधायक संजय कुमार उर्फ मुन्ना तिवारी, राजपुर विधायक विश्वनाथ राम, डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह, ब्रह्मपुर विधायक शंभूनाथ सिंह, जिला परिषद की चेयरमैन सरोजा देवी, डीडीसी डॉ. महेन्द्र पाल, एसपी शुभम आर्य समेत कई अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।