डुमरांव में फ्लैग मार्च से उपद्रवियों में हड़कंप, प्रशासन ने दिया भयमुक्त सरस्वती पूजा का संदेश
सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर डुमरांव अनुमंडल प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश दिया। फ्लैग मार्च के जरिए जहां असामाजिक व उपद्रवी तत्वों में हड़कंप मचा, वहीं आम लोगों को भयमुक्त वातावरण में पर्व मनाने का भरोसा भी दिलाया गया। प्रशासन ने साफ कर दिया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
--एसडीएम–एसडीपीओ के नेतृत्व में शहरभर में निकला मार्च, डीजे पर सख्त प्रतिबंध का ऐलान
केटी न्यूज/डुमरांव
सरस्वती पूजा की पूर्व संध्या पर डुमरांव अनुमंडल प्रशासन ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर शांति व्यवस्था को लेकर सख्त संदेश दिया। फ्लैग मार्च के जरिए जहां असामाजिक व उपद्रवी तत्वों में हड़कंप मचा, वहीं आम लोगों को भयमुक्त वातावरण में पर्व मनाने का भरोसा भी दिलाया गया। प्रशासन ने साफ कर दिया कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार और एसडीपीओ पोलस्त कुमार के संयुक्त नेतृत्व में यह फ्लैग मार्च थाना परिसर से प्रारंभ हुआ।

मार्च स्टेशन रोड, राजगोला रोड, चौक रोड, हाथीखाना रोड, गौशाल रोड, शक्ति द्वार रोड समेत शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुनः थाना परिसर पहुंचकर संपन्न हुआ। बूटों की धमक और पुलिस बल की मौजूदगी ने स्पष्ट कर दिया कि प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है।फ्लैग मार्च के दौरान एसडीएम और एसडीपीओ ने आम नागरिकों, दुकानदारों और पूजा समिति के सदस्यों से संवाद किया। अधिकारियों ने लोगों से आपसी सौहार्द, भाईचारे और शांति के साथ सरस्वती पूजा मनाने की अपील की।

एसडीएम राकेश कुमार ने कहा कि मां सरस्वती विद्या और विवेक की देवी हैं, इसलिए उनकी पूजा अनुशासन, संयम और आपसी मेल-जोल के साथ की जानी चाहिए।प्रशासन ने पूजा समितियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन किया जाए। खासतौर पर डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। एसडीएम ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी पूजा पंडाल या जुलूस में डीजे बजते पाए जाने पर संबंधित समिति और आयोजकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अश्लील गानों, भड़काऊ नारों और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर भी प्रशासन की पैनी नजर रहेगी।

एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का उद्देश्य पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना है। इसके लिए संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है और लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई।फ्लैग मार्च में डुमरांव थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा समेत बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और जवान शामिल थे। प्रशासन की इस सक्रियता से शहरवासियों में सुरक्षा का भरोसा बढ़ा है और पूजा को लेकर सकारात्मक माहौल बना हुआ है।

