शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, साढ़े तीन बीघे की फसल राख

मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बारांव गांव के बधार शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो किसानों के करीब साढ़े तीन बीघे की गेहूं की खड़ी फसल जल गई है। हालांकि, ग्रामीणों के साहस, सुझबूझ व एकजुट प्रयास से शीघ्र आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद ही फायर वाहन मौके पर पहुंचा।

शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसल में लगी आग, साढ़े तीन बीघे की फसल राख

- ग्रामीणों के साहस व सुझबूझ से आग पर पाया गया काबू, 11 केवीए तार में हुआ था शॉर्ट सर्किट

केटी न्यूज/चौगाईं

मुरार थाना क्षेत्र के ओझा बारांव गांव के बधार शॉर्ट सर्किट से लगी आग में दो किसानों के करीब साढ़े तीन बीघे की गेहूं की खड़ी फसल जल गई है। हालांकि, ग्रामीणों के साहस, सुझबूझ व एकजुट प्रयास से शीघ्र आग पर काबू पा लिया गया। आग पर काबू पाए जाने के बाद ही फायर वाहन मौके पर पहुंचा।

अगलगी की इस घटना में ग्रामीण विजय ओझा के दो बीघा व धन बिहारी पासवान का डेढ़ बीघा खेत का गेहूं जल गया है। वहीं, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे, पानी तथा टैªक्टर के सहारे आग पर काबू पाया। इस दौरान स्थानीय गांव निवासी शिक्षक विजय सिंह व उनके पुत्र रूदल सिंह ने अपने जान की परवाह छोड़ टैªक्र से के बीच जा फसल को बचाने में सराहनीय प्रयास किए।

ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पर जल्दी काबू नहीं पाया गया होता है तो यह आग कई अन्य किसानों के खेत को अपने आगोश में ले लेता। बहरहाल घटना के बाद अंचल प्रशासन नुकसान के आंकलन में जुट गया है।