अगलगी से गेहूं की फसल जलकर हुई बर्बाद
स्थानीय गांव के पचमोरिया बधार में गेहूं की बोझा में आग लग गई। जिससे लगभग 4 बीघा के गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। अगलगी की घटना रविवार की है। इधर गेहूं फसल में आग लगने कि सूचना किसानों ने पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान को दिया ।

केटी न्यूज/केसठ
स्थानीय गांव के पचमोरिया बधार में गेहूं की बोझा में आग लग गई। जिससे लगभग 4 बीघा के गेहूं की फसल जलकर बर्बाद हो गई। अगलगी की घटना रविवार की है। इधर गेहूं फसल में आग लगने कि सूचना किसानों ने पंचायत मुखिया अरविंद कुमार यादव उर्फ गामा पहलवान को दिया ।
जिसके बाद मुखिया ने अग्निशामक कार्यालय एवं वरीय अधिकारी को इसकी सूचना दी। साथ ही आग पर काबू पाने में किसान जुट गए। इधर सूचना पर अग्निशामक वाहन उक्त बधार में पहुंच आग पर काबू पाने में जुट गई। अग्निशमन दल के कर्मियों के साथ किसानों के घंटो प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।
अन्यथा आग की चपेट गांव के एक छोर से दूसरे छोर के बधार तक पहुंच सैकड़ों बीगहा गेहूं की खडी फसल को अपने आगोश में लेकर बर्बाद कर सकती थी। इस अगलगी में गांव संजय यादव के में बधार में रखी गेहूं की बोझा जलकर बर्बाद हो गई है।
सूचना पर पहुंचे पंचायत मुखिया और पूर्व मुखिया धनंजय यादव ने अगलगी में बर्बाद गेहूं फसल की मुआयना किया। साथ ही पीड़ित किसानों को मुआवजा दिलवाने में हर संभव मदद करने की आश्वासन दिया।