सड़क हादसे में कनझरूआं के युवक की मौत, पसरा मताम
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला व सोनकी पुल के बीच बुधवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम ने उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कनझरूआं गांव निवासी प्रभुनाथ मिश्र के 21 वर्षीय पुत्र सुनील मिश्र के रूप में हुई है।

- कोरानसराय नारायणपुर मार्ग पर बुधवार देर रात की है घटना, तेज रफ्तार टैªक्टर ने बाइक में मारी थी टक्कर
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मठिला व सोनकी पुल के बीच बुधवार की देर रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मिलते ही डायल 112 की टीम ने उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान कनझरूआं गांव निवासी प्रभुनाथ मिश्र के 21 वर्षीय पुत्र सुनील मिश्र के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वह रात करीब 10.15 बजे कोरानसराय नारायणपुर मार्ग से गुजर रहा था, इसी दौैरान मठिला गांव व सोनकी पुल के बीच एक तेज रफ्तार टैूक्टर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, और पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाए जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजनों को सौंप दिया गया है।