दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत,बक्सर-आरा हाईवे जाम

दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत,बक्सर-आरा हाईवे  जाम

- सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही पर आक्रोशित थे लोग

केटी न्यूज/डुमरांव

प्रताप सागर में फोर लेन पर एक सप्ताह पूर्व हुए सड़क दुर्घटना में जख्मी एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई है। शनिवार की शाम उसका शव पैतृक गांव प्रताप सागर लाया गया। शव आते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने फोरलेन को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। सड़क जाम करने वाले ग्रामीण फोरलेन कंपनी की लापरवाही से खासे नाराज दिखे। ग्रामीणों का कहना था कि कंपनी द्वारा आनन फानन में सड़क का लोकापर्ण करा दिया गया है। लेकिन प्रताप सागर इलाके में कही भी टैªफिक सिंबल नहीं लगाया गया है। जिस कारण अक्सर दुर्घटनाएं हो रही है। वही दुर्घटना को अंजाम देने वाले दूसरे बाइक के चालक की पहचान कर गिरफ्तार करने तथा पीड़ित परिजनों को उचित मुआबजा देने की मांग कर रहे थे।

इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक फोरलेन सड़क आक्रोशित लोगों के कब्जे में रहा। मिली जानकारी के अनुसार प्रताप सागर निवासी व पूर्व वार्ड सदस्य बजरंगी यादव का पुत्र चंदन यादव उम्र 19 वर्ष 2 दिसंबर को सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। जिसका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा था। शनिवार को इलाज के दौरान ही चंदन की मौत हो गई। परिजनों द्वारा शाम में शव लाया गया। इस दौरान पहले से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इसकी सूचना मिलते ही नया भोजपुर ओपी प्रभारी सुबोध कुमार मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम हटवाया। दूसरी तरफ शव आते ही परिजनों के क्रंदन चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था।