नावानगर शिक्षकों में शोक: सड़क दुघर्टना में चनवथ मिडिल स्कूल की जख्मी शिक्षिका की इलाज के दौरान मौत
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय प्रखंड के चनवथ मिडिल स्कूल की एक शिक्षिका बीते सप्ताह सड़क दुघर्टना में जख्मी हो गई थी। जिसकी मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतका बक्सर चीनी मील निवासी आरती कुमारी बताई जाती है। इधर शिक्षिका की मौत पर मंगलवार को विद्यालय में शोक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें सभी शिक्षक एवं छात्रों ने दो मीनट की मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।
विद्यालय के प्राधानाध्यापक राजा राम ने बताया कि मृतका विद्यालय में बीते 21 नवम्बर को योगदान की थी। जो बीते 28 नवम्बर को शाम 4 बजे के बाद विद्यालय संचालन की छुट्टी होने के बाद बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर को लौट रही थी। खलवा इनार के पास शिक्षिका बाइक पर अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। जिससे वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी।
जख्मी हालत में शिक्षिका का उपचार वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा थी। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इधर शिक्षिका की मौत की खबर विद्यालय में मंगलवार दोपहर को हुई। जिसके बाद विद्यालय में शोक सभा आयोजित कर शैक्षणिक कार्य बंद हो गया। शोक सभा में शिक्षक बृज मोहन कुमार, जितन राम, संकट हरण, कुमार बिमल, डोली कुमारी, नीतू कुमारी, समेत सभी शिक्षक-शिक्षिका एवं छात्र-छात्राएं शामिल थी।