सोंधिला के पास नहर में मिला महिला का शव, हत्या की जताई जा रही है आशंका, जांच में जुटी पुलिस
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने सिकरौल लख नहर में एक महिला का शव देखा गया। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।

केटी न्यूज/बक्सर
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सोंधिला गांव में सोमवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब ग्रामीणों ने सिकरौल लख नहर में एक महिला का शव देखा गया। इसकी जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई और बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए।
शव की पहचान की कोशिश की गई, मगर, पहचान न हो सकी। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद मुफस्सिल थाने की टीम मौके पर पहुंच जांच शुरू की।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उक्त मृत महिला की उम्र करीब 30-35 साल बताई जा रही है, लेकिन अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है।
शव पानी में कई घंटों से पड़ा होने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने महिला की हत्या कर शव को नहर में फेंकने की संभावना व्यक्त की जा रही है, हालांकि पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है। हत्या और दुर्घटना दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन बिना ठोस साक्ष्य के कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। पुलिस आसपास के इलाकों में गुमशुदा महिलाओं की जानकारी खंगाल रही है ताकि शव की पहचान की जा सके।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि ग्रामीणों से सूचना मिलते ही पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। जहा शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।