महिला ने की मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगा दो पर दर्ज कराया एफआईआर

महिला ने की मारपीट व दुर्व्यवहार का आरोप लगा दो पर दर्ज कराया एफआईआर

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के छतनवार गांव की एक महिला ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दे दो लोगों पर दुर्व्यवहार करने व मारपीटक का आरोप लगाई है। उसके बयान पर एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

पुलिस को दिए आवेदन में महिला ने जिक्र किया है कि वह अपने मायके गई थी, शनिवार को जब वह अपने ससुराल आई तो मेरे बेटे ने कहा कि गांव के ही सुरेश सिंह व पप्पू सिंह हम पर घड़ी चुराने का आरोप लगा रहे है तथा  काट कर फेंक देने की धमकी दे रहे है।

जब मैं उक्त व्यक्ति के दरवाजे पर जाकर पूछताछ कर रही थी तो इसी बात पर हमसे गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगे तथा मेरा बाल पकड़ कर जमीन पर पटक दिया। गया तथा चपल से पिटाई कर दी गई उसके बाद जाते जाते लोग मेरे गर्दन से सोने की चेन छीन ली।