आंगन में खेल रही नौ वर्षीय मासूम पर गिरी बिजली, इलाज के दौरान मौत
मंगलवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में एक अमंगल घटना हो गई। सुबह करीब सात बजे अपने घर के आंगन में खेल रही एक नौ वर्षीय बच्ची पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई तथा प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

-- नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर का है मामला
-- स्वजनों ने नहीं कराया शव का पोस्टमार्टम
केटी न्यूज/डुमरांव
मंगलवार को नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में एक अमंगल घटना हो गई। सुबह करीब सात बजे अपने घर के आंगन में खेल रही एक नौ वर्षीय बच्ची पर अचानक आकाशीय बिजली गिर गई, जिसके चपेट में आने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई तथा प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।
हंसते-खेलती बच्ची की अचानक मौत से स्वजनों में क्रंदन चित्कार मच गया। बिजली गिरने की आवाज व स्वजनों के क्रंदन-चित्कार को सुन पड़ोसी भी उसके घर दौड़े भागे पहुंचे। इस दौरान स्थानीय पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन स्वजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया। इसके बाद पुलिस लौट आई।
मृतका की पहचान पुराना भोजपुर वार्ड 12 निवासी राहुल राम की नौ वर्षीय पुत्री आरती कुमारी के रूप में हुई है। राहुल मजदूरी कर अपने परिवार की आजीविका चलाता है। उसके आरती समेत कुल तीन बच्चिायां है।मिली जानकारी के अनुसार सुबह में आंख खुलने के बाद आरती अभी आंगन में खेल रही थी। इसी दौरान आसमान में बिजली कड़कने की आवाज सुनाई पड़ी। लोग अभी कुछ समझ पाते कि आकाशीय बिजली उसके आंगन के समीप ही गिर गई, जिसकी चपेट में आने से आरती गंभीर रूप से जख्मी हो गई।
स्वजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देख चिकित्सकों ने उसे सदर अस्पताल बक्सर रेफर कर दिया। स्वजन उसे लेकर बक्सर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद ग्रामीण भी डरे सहमे हुए है। गौरतलब है कि अभी तक आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सिर्फ बाधार में ही हो रही थी
लेकिन अब घर के समीप बिजली गिरने से ग्रामीण चिंतित है। नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि पुराना भोजपुर में आकाशीय बिजली गिरने से नौ वर्षीय एक बच्ची की मौत हो गई है। स्वजनों ने पोस्टमार्टम नहीं करवाया है।