डुमरांव अग्निशमन कार्यालय में विश्वकर्मा पूजा का भव्य आयोजन, जवानों ने मांगी सुरक्षा और कुशलता की कामना

केटी न्यूज/डुमरांव
डुमरांव अग्निशमन कार्यालय में बुधवार को भगवान विश्वकर्मा की पूजा बड़े ही हर्षाेल्लास और धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर कार्यालय परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और गुब्बारों से सजाया गया था। अग्निशमन विभाग के जवानों ने पूरी निष्ठा और उत्साह के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया। सुबह से ही पूजा की तैयारियां शुरू हो गईं थीं। कार्यालय में मौजूद सभी गाड़ियों, उपकरणों और मशीनों की साफ-सफाई कर उन्हें सजाया गया।
मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा को मशीनों और उपकरणों का देवता माना जाता है, इसलिए उनकी पूजा कर उनसे कुशलता और सुरक्षा का आशीर्वाद मांगा जाता है। पूजा में जवानों के साथ-साथ उनके परिवार के सदस्य और स्थानीय लोग भी शामिल हुए। मुख्य पूजा दोपहर में संपन्न हुई। पंडित जी ने विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना कराई।
इस दौरान अग्निशमन कार्यालय के सभी वाहन और उपकरण पूरी तरह से बंद रहे। जवानों ने भगवान विश्वकर्मा से प्रार्थना की कि वे उन्हें और उनके उपकरणों को सुरक्षित रखें, ताकि वे हमेशा लोगों की सेवा कर सकें। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। खीर, हलवा और अन्य पारंपरिक पकवानों का भोग लगाया गया। इस दौरान कार्यालय में एक मेले जैसा माहौल बन गया था। जवानों ने एक-दूसरे को बधाई दी और मिलकर खुशियां बांटीं। है।
अनुमंडल अग्निशमन प्रभारी शिखा कुमारी ने बताया कि यह पूजा हर साल बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जाती है। न केवल हमारी संस्कृति का हिस्सा है, बल्कि यह हमारे काम के प्रति हमारी श्रद्धा को भी दर्शाता है। हम सभी भगवान से प्रार्थना करते हैं कि वे हमें हर चुनौती का सामना करने की शक्ति दें और हमें हमेशा सुरक्षित रखें। मौके पर भानू प्रताप, नीरज कुमार, अभय कुमार, संजू कुमार, मुन्ना, शिवा, मणिभूषण, राजनंदनी, आशा, रूपेश, प्रियंका सहित अन्य मौजूद थे।
-- जिलेभर में धूम-धाम से मना विश्वकर्मा पूजा
इसके अलावे जिलेभर में विश्वकर्मा पूजा का त्योहार धूम-धाम व पारंपरिक उल्लास के साथ मनाया गया। सभी पार्ट-पुर्जे की दुकानों, इलेक्ट्रानिक दुकानों आदि जगहों पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ देवशिल्पी भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना की गई।