दक्षिण भारत के दक्षिणेश्वर भवन के तर्ज पर बनेगा कोरानसराय में मां दुर्गा का पंडाल

शारदीय नवरात्र आगामी तीन अक्टूबर से शुरू होगा। इसको लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में मां की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं।

दक्षिण भारत के दक्षिणेश्वर भवन के तर्ज पर बनेगा कोरानसराय में मां दुर्गा का पंडाल
फाइल फोटो

केटी न्यूज/डुमरांव

शारदीय नवरात्र आगामी तीन अक्टूबर से शुरू होगा। इसको लेकर शहर सहित ग्रामीण इलाकों में मां की प्रतिमा स्थापित करने को लेकर तैयारियां शुरू हो गयी हैं। अनुमंडल के कोरानसराय प्रमुख चौक पर इस बार दक्षिण भारत के दक्षिणेश्वर भवन के तर्ज पर भव्य पंडाल में मां दुर्गा अवतरित होगी। श्रद्धालु इस भव्य पंडाल में मां दुर्गा के नौ रूपों के साथ मां लक्ष्मी, प्रभु श्रीगणेश, कार्तिकेय, सरस्वती के अलावे महादेव के साथ मां काली का भी दर्शन करेंगे। प्रतिमा और पंडाल को भव्य रूप देने के लिए कोलकाता के कारीगर दिन-रात जुटे हैं। कोरानसराय श्री दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष महंत दीपक तिवारी, उपाध्यक्ष छोटे तिवारी व सचिव हरिओम उपाध्याय ने बताया कि पंडाल व मूर्ति निर्माण में अनुमानित बजट करीब दस लाख रुपये का हैं। स्थानीय दुकानदारों के साथ ग्रामीणों के सहयोग से पिछले 52 वर्षों से यहां बड़े स्वरूप में पंडाल व माता की प्रतिमा का स्थापना होता हैं। पंडाल के निर्माण में कोलकाता के कारीगरों के साथ-साथ स्थनीय कारीगर भी अंतिम रूप देने में जुटे है। कोरानसराय प्रमुख चौक के पंडाल और प्रतिमा इस इलाके के लिए चर्चित रहा है। इस बार विशेष रूप से दक्षिणेश्वर भवन का निर्माण कराया जा रहा है। कई बार यहां के भव्य पंडाल और सजावट को लेकर समिति को जिलास्तर पर प्रथम पुरस्कार भी मिला है। नवरात्र के सप्तमी के दिन पट खुलने के दौरान भव्य आरती का आयोजन किया जाता है। यह सिलसिला अष्टमी और नवमी को रहता है। आरती के दौरान ढोल-नगाड़ों और वैदिक मंत्रोच्चारण की धुन बनी रहती है। इस दौरान सैकड़ो महिला व पुरुष श्रद्धालु उमड़ते है। अध्यक्ष ने बताया कि महाआरती में उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण भी किया जायेगा। कोरानसराय में मां के हर रूपों के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है, जिसे पूजा समिति के सदस्य कई सुविधाओं के लिये तैनात रहेंगे। मां के दर्शन के लिए महिला व पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग रास्ते बनाये गये है। इसके साथ ही श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस बल के साथ पूजा कमिटी के सदस्य भी मुस्तैद रहेंगे।