श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर शुक्रवार को डुमरांव व कोरानसराय थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित

केटी न्यूज/डुमरांव 

चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर्व को लेकर शुक्रवार को डुमरांव व कोरानसराय थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर व्यापक विचार विमर्श किया गया। लोगों से अपील की गयी कि चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व के दौरान शांति और सद्भाव बनाए रखने को लेकर सभी अपने स्तर से प्रयास करें।

बताया गया कि इस दौरान असामाजिक तत्वों पर भी नजर रहेगी। स्थानीय थाने में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने की। थानाध्यक्ष ने कहा कि विधि व्यवस्था को लेकर नियम का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक में चेहल्लुम एवं जन्माष्टमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी। थानाध्यक्ष ने अफवाह से बचने तथा शांति भंग करने वालों पर कड़ी नजर रखने की बात कही।

उन्होंने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन अलर्ट है। उन्होंने लोगों से शांति बनाये रखने के लिए सहयोग की अपील की। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि जन्माष्टमी के दिन राजगढ़ परिसर में महिला और पुरुषों की भीड़ उमड़ती हैं। जहां सुरक्षा व्यवस्था आदि को लेकर पुलिस-प्रशासन तत्पर रहती हैं। इसी तरह जन्मोत्सव के बाद सड़को पर भी पुलिस की गश्ती रहनी चाहिए।

साथ ही सड़क व गलियों से आने वाले लोगों को बिजली कटने से काफी परेशानी होती हैं। इसलिए बिजली के साथ साफ-सफाई की भी समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। सदस्यों ने बैठक में नप और बिजली विभाग के किसी के नही आने पर नाराजगी जतायी हैं। मौके पर समाजसेवी इस्लाम अंसारी, मोहन गुप्ता, पूर्व पार्षद धीरज कुमार, दीपक यादव, धीरज मिश्रा, सोहराब कुरैशी, सर्वेश पांडेय, प्रकाश मिश्रा, मुस्ताक अहमद सहित अन्य उपस्थित थे

। वहीं दूसरी ओर कोरानसराय थाना परिसर में थानाध्यक्ष संजय कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसमें चेहुल्लम व जन्माष्टमी पर्व को प्रेम भाईचारे के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में दीपक तिवारी, मोहन तिवारी सहित अन्य मौजूद रहे।