स्वतंत्रता दिवस समरोह की तैयारी अंतिम चरण मे सुमित्रा कॉलेज की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

स्वतंत्रता दिवस समरोह की तैयारी अंतिम चरण मे सुमित्रा कॉलेज की छात्राओं ने निकाली तिरंगा रैली

- राज हाई स्कूल के खेल मैदान में परेड का अंतिम रिहर्सल पूरा

केटी न्यूज/डुमरांव

स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी अब अंतिम चरण मे पहुंच गई है। रविवार को छुट्टी के बावजूद अधिकांश स्कूल कॉलेजों के एनएसीसी व एनएसएस के छात्र व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागी स्कूल पहुचे तथा अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का फाइनल रिहर्सल किए। वही सुमित्रा महिला कॉलेज के छात्राओं ने हर घर तिरंगा अभियान के तहत स्वतंत्रता दिवस को उल्लासपूर्वक मनाने को लेकर रविवार को डुमरांव मेें तिरंगा रैली निकाल कर शहरवासियों को आजादी के महापर्व हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं की रैली शहर के शिवपुरी, चाणक्यपुरी, ढेलवानी, पुराना थाना और

स्टेशन रोड होते हुए कॉलेज परिसर पहुंचा। इस दौरान छात्राएं आजादी का जश्न मनायेंगे-हर घर तिरंगा फहरायेंगे का गगनभेदी नारे लगा रही थी। तिरंगा रैली को कॉलेज की प्राचार्या डॉ शोभा सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्राचार्या ने कहा कि देश को स्वतंत्र करने के लिए राष्ट्र सपूतों के बलिदान को याद करने का अवसर है सभी लोगों को स्वतंत्रता और लोकतंत्र के मायने को बताया गया। डॉ सुभाष चंद्रशेखर ने कहा कि देश को आजाद कराने के लिए किन-किन

चुनौतियों का सामना करना पड़ा और वीर सपूतों ने कुर्बानियां देकर भारत माता को आजाद कराया, यह आज के युवा पीढ़ी को जानना जरूरी है। आजादी का जश्न किसी जाति, धर्म अथवा राज्य की नही बल्कि संपूर्ण भारत के लिए महत्वपूर्ण है। इस राष्ट्रीय महोत्सव के दौरान सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराकर आजादी के

दीवानों को याद करें। कार्यक्रम को प्रोफेसर श्रीकांत सिंह, प्रो सुरेशचंद्र त्रिपाठी, मिथिलेश कुमार सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ किरण सिंह, शंभूनाथ, अनिल आदि ने भी संबोधित किया। इस दौरान अपने मोहल्ले व टोलो में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करने को लेकर संकल्प दिलाया गया। मौके पर चीकू सिंह, राजेंद्र सिंह, पवन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

वही दूसरी तरफ राज हाई स्कूल के खेल मैदान में डीके कॉलेज, सुमित्रा कॉलेज, राज प्लस टू स्कूल, महारानी उषारानी बालिका प्लस टू विद्यालय के एनसीसी कैडैटो तथा राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों ने राज हाई स्कूल के एनसीसी शिक्षकों डा संजय रंजन सिन्हा व अभय कुमार प्रजापति के नेतृत्व में परेड का फाईनल रिहर्सल किया। इस दौरान एनसीसी पदाधिकारियों द्वारा कैडेटो को स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान परेड की बारियों से भी अवगत कराया।