लगातार दूसरे दिन बाजार में हुई धनवर्षा, लोगों ने जमकर खरीदे मिट्टी के दीए व पटाखें
लगातार दूसरे दिन बाजार में हुई धनवर्षा, लोगों ने जमकर खरीदे मिट्टी के दीए व पटाखें
- सुबह से देर शाम तक खरीददारी के लिए उमड़े रहे ग्राहक
- अच्छी बिक्री होने से व्यवसायियों की रही बल्ले-बल्ले
केटी न्यूज/ बक्सर
दीपावली की पूर्व संध्या पर बाजार में जमकर खरीददारी हुई। यह लगातार दूसरा दिन था जब बाजार खरीददारों से गुलजार रहा। इससे पहले शनिवार को भी धनतेरस के मौके पर करोड़ो का कारोबार हुआ था। लगातार दूसरे दिन बाजार में धनवर्षा होने से व्यवसायी काफी खुश नजर आ रहे थे तथा पूरे दिन उन्हें चैन की सांस तक नहीं मिली। बावजूद अच्छी बिक्री होने से उनके चेहरों पर खुशी था। बता दें कि पिछले दो सालों में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते पर्व त्योहारों में पाबंदी के कारण वैसी चमक नहीं रहती थी। लेकिन इस बार बंदिशे खत्म होने के बाद व्यवसायियों ने राहत की सांस ली है। बक्सर तथा डुमरांव जैसे शहरी क्षेत्रों में पूरे दिन लोग बाजार में जरूरी सामानों की खरीददारी करते रहे। सबसे अधिक भीड़ पटाखा, फल, मिठाई तथा इलेक्ट्रानिक दुकानों पर रही। इसके अलावे मिट्टी के बर्तन, दीए, घरौंदा, कपड़े आदि सामान की दुकानों पर भी देर रात तक भीड़ रही। शहर के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बाजारों में भी दीपावली की पूर्व संध्या पर जमकर बिक्री हुई है। एक अनुमान के मुताबिक दूसरे दिन भी जिले में करोड़ो के कारोबार हुए है। दीपावली पर बाजार की रौनक बता रही थी कि लोगों के मन में इस बार कोरोना और डेंगू की त्रासदी के जगह प्रमुख त्योहार दीपावली का उत्साह चरम पर पहुंच गया है। पूर्व संध्या पर ही यह उल्लास चरम पर देखा गया।