डीएम एसपी ने किया डुमरांव के छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई व सुरक्षा पर रहा फोकस

डीएम एसपी ने किया डुमरांव के छठ घाटों का निरीक्षण, सफाई व सुरक्षा पर रहा फोकस

- छठिया पोखरा, जंगलीनाथ शिवमंदिर घाट सहित अन्य घाटों का लिया जायजा, मौजूद थे एसडीएम व चेयरमैन प्रतिनिधि

केटी न्यूज/डुमरांव

शनिवार को डीएम अंशुल अग्रवाल व एसपी मनीष कुमार ने डुमरांव के सबसे प्रमुख छठिया पोखरा व जंगलीनाथ शिव मंदिर तालाब के अलावे कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिला पदाधिकारी ने छठिया पोखरा एवं जंगली शिव मंदिर छठ घाट का निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित पदाधिकारियों को पर्व को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए।

डीएम ने छठ घाटों पर पर्याप्त साफ-सफाई, लाइटिंग की व्यवस्था करने, बैरेकेटिंग की व्यवस्था, महिलाओं के लिए चेजिंग रूम बनाने का निर्देश दिया। साथ ही छठ घाटों के मार्गों पर लूज एवं नीचे लटके हुए तारों की भी मरम्मती कराने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि छठ लोक आस्था का महापर्व है। उन्होंने कहा कि इस महापर्व में बड़ी संख्या में लोग विभिन्न तालाबों के किनारे

छठ करते है। लिहाजा प्रशासन को मुश्तैद रहना है। डीएम ने सभी छठ घाटों पर गोताखोरों को ड्रेस में रहने एवं घाट पर बोट क्लीनिक संचालित रखने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही बड़े छठ घाटों पर ड्रोन के माध्यम से निगरानी रखने को कहा। इस दौरान डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज, डुमरांव नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता समेत कई अन्य मौजूद थे।

निर्माणाधीन एएनएम कॉलेज का भी लिया जायजा

डुमरांव में छठ घाटों का निरीक्षण के बाद डीएम एसपी ने निर्माणाधीन एएनएम कॉलेज का भी निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम ने पाया कि एएनएम कॉलेज में 8 भवनों का निर्माण कार्य जारी था। उन्होंने निर्माण की गुणवत्ता का ख्याल रखने तथा ओपीडी व

एकेडमिक भवन का निर्माण कार्य शुरू करने का निर्देश दिया। डीएम एसपी के इस निरीक्षण से एएनएम कॉलेज के निर्माण में लगे संवेदक की मुश्किलें बढ़ी रही। निरीक्षण के क्रम में अनुमण्डल पदाधिकारी कुमार पंकज, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमण्डल बक्सर, ईओ अनिरूद्ध प्रसाद समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे।