चैत्र नवरात्रि को लेकर बाजारों में चहल-पहल, पूजा सामानों की बढ़ी मांग

चैत्र नवरात्रि को लेकर बाजारों में चहल-पहल, पूजा सामानों की बढ़ी मांग

शुभ मुहूर्त में होगा मंगलवार को कलश स्थापना, मंदिरों में उमड़ेगी श्रद्धालुओं की भीड़

केटी न्यूज/डुमरांव

चैत्र नवरात्रि 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है। इसको लेकर बाजारों और घरों में तैयारियां अंतिम दौर में हैं। वहीं, मंदिरों को भी आकर्षित ढंगों से सजाया जा रहा है। व्रत रखने वाले लोगों के लिए खाद्य सामग्री बाजार में उपलब्ध है। इसके साथ ही मांग भी बढ़ रही है। पूजन कलश, चुनरी, माला, नारियल, प्रसाद आदि सामानों की खरीदारी को लेकर बाजारों में भीड़ रही। नौ अप्रैल को पहला नवरात्र है।

नगर की देवी मां काली, मां डुमरेजनी, मां दुर्गे, मां भगवती सहित अन्य मंदिरों में तैयारियां जारी हैं। यहां पर साज-सजावट के साथ रंग-बिरंगी लाइटे भी लगाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर नवरात्र को लेकर बाजारों में पूजन सामग्री सज गए हैं। पूजा और फलहार के सामान की खरीदारी की जा रही है। बाजारों में जगह-जगह दुकानें माता रानी की चुनरी और पोशाकों से भरी पड़ी है।

व्रत के लिए सिंघाड़ा आटा की भी बिक्री ने जोर पकड़ा है। नवसंवत्सर को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। लोग अपने घरों और मंदिरों की साफ-सफाई में जुट गए हैं। मंगलवार से नवरात्र शुरू हो जाएंगे। इस दौरान कुछ श्रद्धालु नौ दिन का व्रत रखेंगे जबकि कुछ श्रद्धालु पहल व्रत रखकर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे। फलहार करने वालों के लिए भी फल सहित अन्य खाद्य सामग्री की बाजार खूब आवक है।

◆दुकानों पर बढ़ी पोशाकों की मांग

चैत्र नवरात्र को देखते हुए दुकानदारों ने पहले से ही तैयारियां करते हुए दुकानों पर सामान सजा लिया है। दुकानों के बाहर लटकी माता रानी की चुनरी, पोशाक और अन्य सामान ग्राहकों को अपनी ओर आर्कषित कर रहा है। मुकुट, माला, मूर्ति और तस्वीर आदि की खरीदारी की जा रही है। मुख्य बाजार गोला रोड के दुकानदार लक्ष्मण प्रसाद, विजय साह करीमन, रवि कुमार आदि ने बताया कि माता रानी की चुनरी से लेकर साज-सजावट तक के सामानों की खूब बिक्री हो रहीं हैं।

◆ कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त:

चैत्र कृष्ण प्रतिपदा तिथि पर कलश स्थापना के बाद ही नवरात्रि के व्रत प्रारंभ होते हैं। इस साल चैत्र नवरात्रि पर कलश स्थापना के दो शुभ मुहूर्त बन रहे हैं। पहला शुभ मुहूर्त 9 अप्रैल को सुबह 6 बजकर 11 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 23 मिनट तक रहेगा तो दूसरा अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 57 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 48 मिनट तक रहेगा।