डुमरांव के कई मंदिरों में घंटो कतारबद्ध हो जलाभिषेक किए श्रद्धालु, आयोजित हुआ मेला व हर हर महादेव के जयघोष से गूंजते रहे शिवालय, लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार को जिलेभर में धूम धाम से मनाया गया। यह त्योहार देवाधिदेव महादेव व माता पार्वती के विवाह के रूप में भी जाना जाता है। इस मौके पर सभी शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा था। शिवभक्तों ने इस दौरान महादेव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रूद्राभिषेक, पार्थिव पूजन आदि कई विधानों से पूजा अर्चना की। इस दौरान महादेव को भांग, धतूरा, दूब, दूध, भस्म, वेल पत्र, शमी पत्र आदि अर्पित किया गया।

डुमरांव के कई मंदिरों में घंटो कतारबद्ध हो जलाभिषेक किए श्रद्धालु, आयोजित हुआ मेला  व हर हर महादेव के जयघोष से गूंजते रहे शिवालय, लाखों श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

- महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब

- ब्रह्मपुर के बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर बना रहा श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र, दोपहर तक शिवालयों में लगा रहा जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता

केटी न्यूज/बक्सर

महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार को जिलेभर में धूम धाम से मनाया गया। यह त्योहार देवाधिदेव महादेव व माता पार्वती के विवाह के रूप में भी जाना जाता है।

इस मौके पर सभी शिवालयों में शिवभक्तों का सैलाब उमड़ा था। शिवभक्तों ने इस दौरान महादेव को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, रूद्राभिषेक, पार्थिव पूजन आदि कई विधानों से पूजा अर्चना की। इस दौरान महादेव को भांग, धतूरा, दूब, दूध, भस्म, वेल पत्र, शमी पत्र आदि अर्पित किया गया।

महाशिवरात्रि पर जिलेभर के श्रद्धालुओं के बीच आकर्षण का केन्द्र ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ शिव मंदिर बना रहा। जहां, अहले सुबह से ही पट खुलने के बाद से श्रद्धालुओं के जलाभिषेक का जो सिलसिला शुरू हुआ वह दोपहर तक जारी रहा। इस दौरान मंदिर प्रबंधन तथा स्थानीय प्रशासन द्वारा काफी मुश्तैदी दिखाई जा रही थी। 

ब्रह्मेश्वरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना करने वाले श्रद्धालुओं को उत्तरी गेट से प्रवेश दिलाया जा रहा था, जबकि उन्हें पश्चिमी गेट से बाहर निकाला जा रहा था। इस दौरान खुद डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी वहां विधि व्यवस्था की कमान संभालते रहे। वे घंटो खड़े हो श्रद्धालुओं को कतारबद्ध करते दिखे। इस दौरान वे श्रद्धालुओं से शांतिपूर्ण तरीके से जलाभिषेक व पूजा पाठ करने की अपील कर रहे थे। उनके साथ ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था। 

वहीं, नियंत्रण कक्ष से एसडीएम राकेश कुमार के अलावे स्थानीय बीडीओ व सीओ महाशिवरात्रि की निगरानी करते रहे। प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए कई एहतियात बरते गए थे। श्रद्धालुओं को पूजा अर्चन में किसी तरह की तकलीफ न हो, इसके लिए मंदिर परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया था। वहीं, मंदिर से काफी दूर चारों दिशा में वाहन स्टैंड बनाया गया था, जहां से श्रद्धालु पैदल ही बाबा ब्रह्मेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने आ रहे थे।

बक्सर में भी दिखा श्रद्धालुओं में उत्साह

ब्रह्मपुर के अलावे बाबा बक्सर के सोहनी पट्टी स्थित गौरीशंकर मंदिर, नाथ घाट स्थित नाथ बाबा मंदिर, रामरेखा घाट स्थित रामेश्वरनाथ शिव मंदिर समेत शहर के सभी शिवालयों पर महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। 

इस दौरान शहर में टैªफिक व्यवस्था नियंत्रित करने के लिए प्रशासन व यातायात विभाग द्वारा कई एहतियाती कदम उठाए गए थे। सभी चिन्हित शिवालयों में महिला व पुरूष पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ताकी श्रद्धालु आराम से जलाभिषेक कर सकें। बावजूद मंदिरों में उमड़ी भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में परेशान होना पड़ा। सुबह में मंदिरों में सबसे अधिक भीड़ थी।

केटी न्यूज/डुमरांव 

महाशिवरात्रि पर डुमरांव के शिवालय शिवभक्तों से गुलजार रहे। सबसे अधिक भीड़ जंगलीनाथ शिव मंदिर, महरौरा शिव मंदिर व लंगटू महादेव शिव मंदिर में देखने को मिला। जहां, भोले बाबा को जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं को घंटो अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा।

 वहीं, इस मौके पर महरौरा व कचईनिया स्थित कंचनेश्वर शिव मंदिरों के बाहर विशाल मेला का आयोजन किया गया था। जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े तक लुफ्त उठाते रहे। लोग मंदिरों में दर्शन व पूजन के बाद मेला में लजीज व्यंजनों का स्वाद लेते दिखे। इस दौरान दोनों मंदिरों में बड़े पैमाने पर महिला व पुरूष पुलिस बल तैनात किए गए थे। 

बता दें कि महरौरा स्थित शिव मंदिर व कचईनिया के कंचनेश्वर शिव मंदिर केे संबंध में मान्यता रही है कि दोनों जगहों पर शिवलिंग स्वतः प्रकट हुआ था तथा इन दोनों मंदिरों के अलावे जंगलीनाथ शिव मंदिर भी दशकों पहले घनों जंगलों के बीच स्थित था, बावजूद शिवभक्तों की आस्था लगी रही।

इसके अलावे शिवरात्रि पर डुमरांव के महाकाल शिव मंदिर, रेलवे स्टेशन के पास स्थित पंच मंदिर के शिव मंदिर, राजगढ़ परिसर स्थित शिव मंदिर, मुंगाव के मुंगेश्वरनाथ शिव मंदिर, नया भोजपुर के झरनेश्वर शिव मंदिर, बड़का सिंहनपुरा के बुढ़वा शिव मंदिर, पुराना भोजपुर शिव मंदिर आदि मंदिरों में भी हजारों श्रद्धालुओं ने महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक कर मत्था टेका। महाशिवरात्रि को ले इलाके का माहौल भक्तिमय बना रहा।