30 वर्षों से रुका एरियर मिलने पर पूर्व सैनिक नायक कपिल मुनि सिंह ने पीसीडीए को दिया धन्यवाद

आईईएसएम बक्सर की एक बैठक रविवार को मां मुंडेश्वरी अस्पताल स्थित सैनिक कार्यालय में जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 200 पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं शामिल हुईं।

30 वर्षों से रुका एरियर मिलने पर पूर्व सैनिक नायक कपिल मुनि सिंह ने पीसीडीए को दिया धन्यवाद

केटी न्यूज/डुमरांव

आईईएसएम बक्सर की एक बैठक रविवार को मां मुंडेश्वरी अस्पताल स्थित सैनिक कार्यालय में जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया। जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 200 पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं शामिल हुईं।

इस अवसर पर बक्सर के उप चेयरमैन सुनील मिश्र एवं राजपुर के पूर्व थानाध्यक्ष संतोष यादव को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर डॉ. मेजर पी. के. पाण्डेय और संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। डॉ. पाण्डेय ने बताया कि संगठन जिले के प्रतिभाशाली व्यक्तियों एवं विजेताओं को हमेशा मंच से सम्मानित करता है।

बैठक का मुख्य आकर्षण पूर्व सैनिक नायक कपिलमुनि सिंह रहे, जिन्हें 30 वर्षों से लंबित 34.49 लाख रुपये का एरियर मिला। यह सुनते ही उपस्थित सैनिकों ने जोरदार तालियों और जयघोषों से पीसीडीए के प्रधान नियंत्रक संदीप सरकार, ज्वाइंट कंट्रोलर विजय शर्मा एवं अधिकारी मनोज सिंह का धन्यवाद प्रकट किया।

अन्य लाभार्थियों में पूर्व सैनिक एसीपी धर्मराज त्रिपाठी (4.69 लाख), वीरांगना फारुका बेबी (2.45 लाख) एवं विनोद प्रसाद (4.93 लाख) शामिल रहे। दर्जनों पूर्व सैनिकों ने अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान हेतु पीसीडीए से शीघ्र संपर्क का आश्वासन दिया गया।

आईईएसएम के निःशुल्क और निस्वार्थ सेवा कार्यों की जानकारी भी दी गई। मेजर जनरल सतवीर सिंह (सेना मेडल) की धर्मपत्नी के निधन पर दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई।

सभा के अंत में कैप्टन बी. एन. पांडेय ने धन्यवाद ज्ञापित कर बैठक की समाप्ति की घोषणा की। इस मौके पर दर्जनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे, और 20 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ली।