फ्लैग मार्च निकाल प्रशासन ने भयमुक्त वातावरण में दशहरा मेला मनाने का दिया संदेश
- मॉडल थाने से निकला था फ्लैग मार्च
केटी न्यूज। बक्सर
दशहरा मेला शुरू होने के पूर्व संध्या पर बक्सर में पुलिस व प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाल लोगों को भयमुक्त माहौल में दुर्गापूजा मनाने तथा मेला घुमने का संदेश दिया। मॉडल थाने से निकले फ्लैग मार्च का नेतृत्व बक्सर सदर एसडीओ धीरेन्द्र मिश्र व एसडीपीओ गोरख राम, नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार, टैªफिक इंचार्ज मुकेश कुमार, सदर प्रखंड के बीडीओ दीपचंद्र जोशी आदि ने किया। यह फ्लैग मार्च नगर थाने से निकलने के बाद पूरे शहर में भ्रमण कर लोगों को भयमुक्त व भाईचारे के माहौल में दशहरा मनाने का संदेश दिया। एसडीओ ने लोगों से भयमुक्त हो त्योहार मनाने को कहा। फ्लैग मार्च के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे। सदर एसडीपीओ गोरख राम ने कहा कि मेला के दौरान शरारती तत्वों तथा मनचलों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि मेला में गड़बड़ी फैलाने वालों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। वही नगर थानाध्यक्ष दिनेश मालाकार ने कहा कि पुलिस उपद्रवी तत्वों से निपटने के लिए मुश्तैद है। उन्होंने कहा कि मेला की निगरानी के लिए वाच टॉवर बनेगा तथा जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है।