50 लखटकिया दीदी को किया गया सम्मानित, केसठ व डुमरांव प्रखंड में आयोजित हुआ समारोह

50 लखटकिया दीदी को किया गया सम्मानित, केसठ व डुमरांव प्रखंड में आयोजित हुआ समारोह

- परिवार के लाभ को एक लाख तक पहुंचा दूसरे के लिए बनी नजीर  

केटी न्यूज/डुमरांव/केसठ 

 

डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सभागार में ग्रामीण विकास मंत्रालय कार्यक्रम के तहत लखपति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिस जीविका दीदी के समूह का टर्नओवर एक लाभ तक पहुंच गया है, उन्हें ही सम्मानित किया गया। इसमें कृषि, पशुपालन, स्वरोजगार, मछली पालन सहित अन्य रोजगार को लेकर टीम की महिलाओं को बढ़ावा दिया जाता है। फिर जरूरत के अनुसार उन्हें तकनीकी एवं आर्थिक सहयोग दिया जाता है।

कार्य करने के लिए तकनीकी जानकारी भी दी जाती है। हालांकि जिस तरह से उन्हें स्वरोजगार के प्रति प्रशिक्षण देना चाहिए उस तरह से नहीं मिलतता। कई समूह की महिलाओं ने इसका डरते हुए खुलाशा भी किया। जीविका संगठन से जुड़ी कई महिलाओं ने बताया कि यहां लखपतिया को सम्मानित किया जा रहा है और हकीकत कुछ और है।

समारोह में पहुंची महिलाओं ने इस हकीकत को बयां करते हुए बताया की पांच से दस हजार की सहायता लेने के लिए महीनों दौड़ लगानी पड़ती है, भिर भी नहीं मिलता। इस सवाल से अधिकारी भी गोल-मटोल जवाब देकर बचने की कोशिश करते रहे इस मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अखिलेश कुमार, जिला कार्यक्रम समन्वयक शमीम अशलम, दयानंद पासवान  बलबीर सिंह, पंकज कुमार, गोविंद कुमार, हरियाली सी एल एफ पुष्पा देवी, लाखनडिहरा की अध्यक्ष उषा देवी सहित दर्जनों दीदी मौजूद थी

केसठ में लखपति दीदी सम्मान समारोह का हुआ आयोजन 

केसठ बस स्टैंड स्थित जीविका सीएलएफ कार्यालय में लखपति दीदी सम्मान समारोह का आयोजन जीविका बीपीएम धर्मवीर कुमार गुप्ता के द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें 9 चयनित दीदियों को लखपति दीदी का प्रसस्ति पत्र दे कर रविवार को समानित किया गया। प्रखंड में लखपति दीदी योजना संचालित होगी।

योजना के तहत 11 सौ 8 जीविका दीदियों के चयन का कार्य एमआईएस के माध्यम से शुरू कर दिया गया है। योजना पर क्रियान्वयन की तैयारी जीविका के प्रखंड परियोजना विभाग ने पूरी कर ली है। इसके तहत जीविका दीदियों का पंचायत वार चयन किया जा रहा है। लखपति दीदी के चयन को लेकर विभाग ने प्रखंडवार 15 सीआरपी की तैनाती कर दी है।

लखपति दीदी के चयन को लेकर सभी सीआरपी की ट्रेनिंग भी पूरी कर ली गयी है। प्रखंडों में तैनात सीआरपी आवंटित पंचायतों में जाकर योजना के तहत जीविका दीदियों का चयन कर इसकी जानकारी विभाग को उपलब्ध कराएगी। जीविका के बीपीएम धर्मवीर कुमार गुप्ता  ने बताया कि केन्द्र सरकार ने महिलाओं के उत्थान को लेकर यह योजना शुरू की है। रोजगार की पूंजी सरकार देगी। योजना के तहत महिलाओं को सबल बनाने की कवायद की जाएगी ताकि वह लखपति दीदी बन सकें।