डुमरांव की धरती संगीत और कई कलाओं से परिपूर्ण - वर्तिका झा

डुमरांव की धरती संगीत और कई कलाओं से परिपूर्ण - वर्तिका झा

डुमरांव की धरती संगीत और कई कलाओं से परिपूर्ण - वर्तिका झा

कई टीवी चौनलों की रियलिटी शो की विजेता और मशहूर डांसर, कोरियोग्राफर तथा अभिनेत्री वर्तिका झा रविवार को डुमरांव पहुंची. शहर के राजगढ़ स्थित मार्बल हॉल में रॉयल डांस एकेडमी द्वारा आयोजित एक दिवसीय डांस वर्कशॉप में वर्तिका ने सैकड़ो बच्चों को वर्कशॉप के माध्यम से अपनी अनूठी नृत्य शैली पॉपिंग, हिप हॉप व बेली डांस सिखाया. वर्तिका ने डुमरांव के मिट्टी की खुशबू की पहचान कर कहा कि यहां की धरती संगीत और कई कलाओं से परिपूर्ण है. एकेडमी के डायरेक्टर हनी हसनैन व ब्लैक बॉक्स ग्रुप के अनुराग सिन्हा ने वर्तिका झा को बुलाकर बेहतर ट्रेनिंग दिलवाई। वर्तिका ने बताया कि मैं छोटे शहर से हूं इसका मतलब ये नहीं कि मैं बड़े सपने न देख सकूं। मुझे डुमरांव में डांस वर्कशॉप देकर बहुत अच्छा लग रहा है। यहां की धरती संगीत और अन्य कलाओं के लिए अपनी अमित छाप बनायी है। अपनी प्रतिभा के बदौलत यहां के दर्जनों बच्चों ने डांस के क्षेत्र में उड़ान भरकर देश में परचम लहरा रहे है। ये मेरे सोच से भी ज्यादा क्रिएटिव दिखे मैं धन्यवाद करना चाहूंगा कि मुझे यहां बुलाया जिससे इन बच्चों को ट्रेनिंग देने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक अनुराग मिश्रा ने किया। आयोजकों द्वारा प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।