चौसा में केन्द्रीय मंत्री के काफिले पर हुई पत्थरबाजी, बाल बाल बचे अश्विनी चौबे
- स्थानीय सांसद और विधायक को झेलना पड़ा ग्रामीणों का आक्रोश, सभा के दौरान भी हुई हुटिंग
- तीन महीने से जारी किसानों के आंदोलन के दौरान हाल पूछने भी नहीं आए थे स्थानीय सांसद व विधायक
- दोनों ने ग्रामीणों के साथ खड़े होने का दिया आश्वासन
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के चौसा में आक्रोशितों ग्रामीणों ने केन्द्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अश्विनी कुमार चौबे के काफिले पर पथराव किया है। इस हमले में अश्विनी कुमार चौबे बाल-बाल बच गए है। इसके पहले बनारपुर में उनके सभा के दौरान भी ग्रामीणों ने उनके खिलाफ हुटिंग की थी। सभा में जब अश्विनी कुमार चौबे भाषण देने के लिए खड़े हुए तथा अपनी बातें रखने लगे इसी दौरान ग्रामीण उनका विरोध करने लगे। ग्रामीणों का आरोप था कि तीन महीने तक उनका आंदोलन चला तब सांसद ने उनका हाल चाल पूछना भी मुनासिब नहीं समझा था। ग्रामीणों का कहना था कि उल्टा वे एलएनटी कंपनी की तरफदारी ही करते रहे थे।
ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण उन्हें बीच में ही अपनी सभा स्थगित कर वापस लौटना पड़ा। लेकिन लौटने के दौरान ग्रामीणों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया। पथराव का एक वीडियों भी वायरल हुआ है। वही उनके थोड़ी देर बाद पहुंचे बक्सर सदर विधायक संजय कुमार तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी के खिलाफ भी ग्रामीणों ने हुटिंग किया। लेकिन वे तुरंत स्थिति को संभाल लिए। सांसद के अपेक्षा विधायक के प्रति ग्रामीणों का रूख भी नरम था। बता दें कि मंगलवार की रात पुलिसिया जुर्म के बाद सांसद व विधायक ग्रामीणों का मरहम लगाने पहुंचे थे। लेकिन उल्टे उन्हें ग्रामीणों का कोपभाजन बनना पड़ा। बता दें कि ग्रामीणों का यह आक्रोश अनायास नहीं था। एलएनटी कंपनी द्वारा उनके जमीन का अधिग्रहण कर निर्माण कराया जा रहा था। जबकि ग्रामीणों को उचित मुआबजा भी नहीं मिला था। इससे नाराज ग्रामीण पिछले तीन महीने से धरना प्रदर्शन कर रहे थे। उनके धरना प्रदर्शन के दौरान स्थानीय प्रशासन भी कंपनी से मिलीभगत के कारण सहयोग नहीं कर रहा था। जबकि स्थानीय सांसद व विधायक भी चुप्पी साधे हुए थे। यही कारण है कि पुलिसिया जुर्म के बाद जब सांसद व विधायक पहुंचे तो ग्रामीणों का आक्रोश भड़क उठा। ग्रामीणों के तेवर को भांप सांसद ने समझादी दिखाते हुए बीच में ही अपने भाषण को बंद कर वहा से हटना मुनासिब समझा।
सांसद ने बताया प्रशासन की नाकामी
वही अपने संक्षिप्त संबोधन के दौरान सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने इस घटना को प्रशासन की नाकामी बताया। उन्होंने कहा कि सरकार पोषित गुंडे जनता पर जुल्म ढा रहे है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनता पर एफआईआर नहीं होना चाहिए था। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि किसी की गिरफ्तारी नहीं होगी।
गिरफ्तार नहीं होंगे किसान - विधायक
वही सदर विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि किसान गिरफ्तार नहीं किए जाएंगे। उनके मुआबजा मामले के समाधान के लिए मंत्री से बात हुआ है। जल्दी ही इसका समाधान निकाल लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस किसी के घर में नहीं घुसेगी।