बीएड की फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षिका निलंबित

जिले के सिमरी अंचल के मध्य विद्यालय दीया में पद स्थापित शिक्षिका राजकुमारी राय को बीएड की अमान्य डिग्री के कारण निलंबित कर दिया गया है। डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने प्रखंड नियोजन इकाई सिमरी को उक्त शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है।

बीएड की फर्जी डिग्री पर बहाल शिक्षिका निलंबित

केटी न्यूज/बक्सर

जिले के सिमरी अंचल के मध्य विद्यालय दीया में पद स्थापित शिक्षिका राजकुमारी राय को बीएड की अमान्य डिग्री के कारण निलंबित कर दिया गया है। डीईओ अमरेन्द्र कुमार पांडेय ने प्रखंड नियोजन इकाई सिमरी को उक्त शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया है। 

जानकारी के अनुसार उक्त शिक्षिका को 2006 में विभाग ने निलंबित किया था, लेकिन वर्ष 2007 में अपीलीय प्राधिकार के निर्देश पर उसे फिर से बहाल कर दिया गया था। वही, पटना हाईकोर्ट के वर्ष 2014 के एक फैसले के बाद जिस संस्थान से उन्होंने बीएड की डिग्री ली थी, उसे अमान्य घोषित किया गया था,

जिसके बाद शिक्षिका मामले की जांच के लिए एक पांच सदस्यीय कमिटि गठित की गई थी। इस कमिटि ने उनके बीएड के डिग्री को अवैध घोषित कर दिया। जिसके बाद डीईओ ने शिक्षिका को निलंबित करने का फरमान सुनाया है। डीईओ के इस आदेश के बाद उक्त शिक्षिका की मुश्किलें बढ़ गई है।