होल्डिंग टैक्स को लेकर सामजिक मंच देगा धरना, ईओ को सौंपा मांग पत्र

नगर परिषद डुमरांव द्वारा पूर्व से ही नगर विकास एवं आवास विभाग के नियमों की अवहेलना करते हुए कार्य किया जा रहा है, इसी में एक है कर निर्धारण करने का कार्य। इस कार्य प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं करने और संपति कर होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रयास, प्रत्येक माह आम सभा नहीं करने, दिये गए 28 सूत्री मांग पत्र जवाब नहीं देने को लेकर अनश्चित कालीन धरना दिया जाएगा।

होल्डिंग टैक्स को लेकर सामजिक मंच देगा धरना, ईओ को सौंपा मांग पत्र

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर परिषद डुमरांव द्वारा पूर्व से ही नगर विकास एवं आवास विभाग के नियमों की अवहेलना करते हुए कार्य किया जा रहा है, इसी में एक है कर निर्धारण करने का कार्य। इस कार्य प्रक्रिया में नियमों का पालन नहीं करने और संपति कर होल्डिंग टैक्स वसूलने का प्रयास, प्रत्येक माह आम सभा नहीं करने, दिये गए 28 सूत्री मांग पत्र जवाब नहीं देने को लेकर अनश्चित कालीन धरना दिया जाएगा। 

इसी को लेकर शुक्रवार को सामाजिक मंच के कार्यकर्ताओं ने एक मांग पत्र नप ईओ मनीष कुमार को सौंपा। मांग पत्र सौंपने वालों में मुख्य रूप से प्रदीप शरण, बिनोद राय सहित अन्य शामिल रहे। मांग पत्र में इस बात का खुलासा किया गया है कि होल्डिंग टैक्स जो नप डुमरांव के द्वारा जनता से वसूला जाता है, उसमें सरकार के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है।

मनमाने ढंग से वर्ष 2016 से ही उसकी वसूली की जा रही है। मांग पत्र में कहा गया है कि पांच अपै्रल तक आम सभा की बैठक नहीं बुलाई जाती है तो समाजिक मंच नगरवासियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना देगा। इस संबंध में ईओ मनीष कुमार का कहना है कि इन सभी बातों की जानकारी लेकर उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।