जंगल में बना दिया गया रोड, नहीं है कोई आबादी

नगर परिषद नाली, गली और पीसीसी रोड का जाल शहर में बिछा रहा है। नगरवासियों को जलजमाव का संकट किसी भी वार्ड में झेलना नहीं पड़े इसको लेकर बरसात से पहले काम पूर्ण करा लेना चाहता है। इसी में उसके द्वारा ऐसे भी कार्य कराए जा रहे हैं, जहां अबादी नहीं है, वहां भी रोड बना दिया जाता है।

जंगल में बना दिया गया रोड, नहीं है कोई आबादी

- नगर परिषद द्वारा निर्जन इलाके में सड़क बनाए जाने से उठ रहे है सवाल

केटी न्यूज/डुमरांव 

नगर परिषद नाली, गली और पीसीसी रोड का जाल शहर में बिछा रहा है। नगरवासियों को जलजमाव का संकट किसी भी वार्ड में झेलना नहीं पड़े इसको लेकर बरसात से पहले काम पूर्ण करा लेना चाहता है। इसी में उसके द्वारा ऐसे भी कार्य कराए जा रहे हैं, जहां अबादी नहीं है, वहां भी रोड बना दिया जाता है।

ऐसा ही एक रोड काली मंदिर जाने वाले रोड में रतउवां मोड़ ( हरनही रोड ) से सड़क निकलता है। मोड़ के सौ-डेढ़ सौ मीटर की दूरी तक कुछ मकान बने हुए हैं, लेकिन उसके बांद जंगल शुरू हो जाता है। जंगल शुरू होने के कारण उधर कोई आबादी नहीं है, लेकिन उसी जंगल में पीसीसी रोड नप ने बनवा दिया है। इस रोड के बनाए जाने से लोगों में काफी आक्रोश है।

विदित हो कि रतउवां मोड़ से हरनहीं जाने वाला रास्ता, जो नौपुलिया तक कच्चा छवर है। मोड़ से डेढ़ सौ मीटर के भीतर एक नई कॉलोनी बनी हुई है, जहां अबादी है। वहां तक तो रोड बना है, सही है। जहां से सुनसान इलाका पड़ता है, वहां जंगली घास और पेड़ों का सम्राज्य कायम है, दिन मे भी डर से कोई नहीं आता-जाता है, उस जंगल में पीसीसी रोड बनाकर सरकारी राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है।

इस संबंध में नगरवासी सह जदयू के नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, महेन्द्र राम, मिंटू हाशमी, रामेश्वर शर्मा, बिनोद पासवान, सहित अन्य का कहना है नप अपना पाकेट गरम करने के लिये जंगल में रोड बना दिया है। इसकी शिकायत नगर विकास विभाग के सचिव, डीएम से लेकर मुख्यमंत्री तक की जाएगी। जल्द ही इस पर आंदोलन छेड़ा जाएगा।