चेतावनी बेअसर, पूरे दिन साफाखाना रोड मोड़ पर फल व सब्जी के कचरा फेकते रहे दुकानदार
शहर के फुटपाथ पर फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदारों में नगर परिषद प्रशासन का खौफ नहीं रह गया हैं एक तरफ सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान सजा ये अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है तो दूसरी तरफ फल व सब्जी के सड़े-गले भाग व कचरा को खुलेआम सड़क किनारे फेंक स्वच्छता अभियान को खुली चुनौती दे रहे है।

- नगर परिषद प्रशासन ने एक दिन पहले दी थी जुर्माना लगाने की चेतावनी
केटी न्यूज/डुमरांव
शहर के फुटपाथ पर फल व सब्जी बेचने वाले दुकानदारों में नगर परिषद प्रशासन का खौफ नहीं रह गया हैं एक तरफ सड़क किनारे अवैध तरीके से दुकान सजा ये अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे है तो दूसरी तरफ फल व सब्जी के सड़े-गले भाग व कचरा को खुलेआम सड़क किनारे फेंक स्वच्छता अभियान को खुली चुनौती दे रहे है।
इस मामले में एक दिन पूर्व नगर परिषद प्रशासन द्वारा साफाखाना रोड मोड़ सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर कूड़ा फेकने वालों को चिन्हित कर जुर्माना वसूलने का निर्देश भी बेअसर साबित हुआ है। मंगलवार को भी पूरे दिन फल व सब्जी विक्रेता साफाखाना रोड मोड़ के अलावे अन्य जगहों पर सड़े गले फल, सब्जी व कचरा को फेंक शहर की खूबसूरती पर बट्टा लगाते रहे, जबकि नगर परिषद प्रशासन चेतावनी जारी करने के बाद पूरे दिन बेखबर बना रहा। जबकि खुद ईओ के चैंबर में पूरे शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे का मॉनिटर है। जहां, बैठ पूरे शहर की गतिविधियों पर नजर रखी जा सकती है, बावजूद खुलेआम कचरा फेकने वाले दुकानदारों का नजर में नहीं आना कई सवाल खड़े कर रहा है।
मना करने पर बेशर्मी से देते हैं जवाब
साफाखाना रोड मोड़ के पास कूड़ा फेंकने वाले मना करने के बाद भी गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। नगर परिषद टीम की चेतावनी को वे यूं हवा में उड़ा रहे हैं, जैसे वे यह बता रहे हैं कि तुम चाहे जितनी चेतावनी दे दे, तुम्हारी चेतावनी से हम नहीं डरनेवाले। हम पहले भी बेशर्मी से शहर को गंदा कर रहे थे, बीमारी को बुला रहे थे, अब भी गंदा करेंगे।
मेरा कुछ बिगड़नेवाला नहीं। गंदगी फैलानेवाले स्थानीय दुकानदारों के मना करने के बाद टका सा जवाब देते हैं कि केवल हम ही थोड़े न सड़े गले फल, आलू, डाभ, जूठे चाट के प्लेट आदि फेंक रहे हैं सभी यहां गंदगी फैला रहे हैं। सबको मना करिए। इस वजह से हर दिन दुकानदारों से बहस होती रहती है।
एक जगह कचरा जमा होने से वाहनों के आवागमन में परेशानी
साफाखाना रोड मोड़ के पास कचरे का ढेर लगने से हर दिन वाहनों के आवागमन में परेशानी होती है। कई बार कचरे के ढेर होने के कारण वाहनों का पहिया उसमे फंस जाता है। इससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने से इंकार नहीं किया जा सकता। कई बार इसकी शिकायत करने के बाद भी नगर परिषद इस दिशा में उदासीन बना हुआ है।
इस संबंध में चेयरमैन सुनीता गुप्ता व ईओ मनीष कुमार ने बताया की शहर की सफाई के लिये टीम बनाई गई है। इस टीम का काम होगा की सफाई कराए और सफाई होने के बाद कोई कूड़ा फेंके उस पर निगरानी रखे। कूड़ा उठाव के बाद फेंकने वालों को पकड़ उनसे जुर्माना की वसूली करे। उनके साथ जुर्माना लगाने का रसीद भी मौजूद रहेगा। नगर के सफाखाना रोड मोड़, शीला सिनेमा मोड़, जवाहीर मंदिर मोड़, नया थाना मोड़, जगनाराण सिंह मोड़, शहीट गेट, राजगढ़ चौक, छठिया पोखरा, शक्ति द्वार सहित ऐसे स्थल हैं,
जहां कूड़ा उठाव होते ही लोगों ने फेंकना शुरू कर दिया। लोगों को शहर स्वच्छता रखने के लिये कूड़ा फेंकने के लिये समय का पालन करना होगा। सुबह में कूड़े की सफाई करने से पहले फेंक देते हैं, तो साफ हो जाता है। वहीं सफाई करने के बाद यदि कूड़ा कोई फेंकता है तो वह दिनभर पड़ा रह जाता है, उससे लोग दिनभर परेशान रहते हैं। इतना ही नहीं सबसे अधिक परेशानी दुकानदारों को होती है।
कूड़ा तेज हवा से उड़कर उनके दुकान में चला जाता है, इससे ग्राहक भी परेशान होते हैं और बाजार करने के लिये शहर में आए लोग भी। किसी को कोई परेशानी नहीं हो। नगर परिषद जो नियम बनाया है, उसे सख्ती से पालन करता है तो लोग गलती नहीं करेंगे।